Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

SRH vs PBKS: Dream11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :April 9, 2023 at 9:28 PM
Modified at :April 9, 2023 at 11:37 PM
SRH vs PBKS: Dream11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इस 11 के साथ बनाए Dream 11 गेम चेंजिंग टीम

आईपीएल 2023 के 14वें मैच में Sunrisers Hyderabad और Punjab Kings के बीच टक्कर होगी. यह आज के डबल हैडर का दूसरा मैच होगा. इन दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. SRH को इस सीजन अपने पहले दो मैचों में Rajasthan Royals और Lucknow Super giants के खिलाफ हार मिली हैं. वहीं दूसरी ओर, शिखर धवन की अगुवाई वाली Punjab Kings ने इस सीजन की शुरुआत अच्छी की है. PBKS ने लगातार दो मैच जीते हैं.

इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत

PBKS और SRH दोनों आज अपना तीसरा मैच खेलेंगी. वहीं इस सीजन में ये दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी. इन दोनों टीमों के इस सीजन के पिछले मुकाबलों देखें तो दोनों टीमों की कहानी एक दूसरे से बिल्कुल अलग रही हैै. Punjab ने जहां अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं. वहीं Hyderabad ने दोनों ही मैच गंवाए हैं. अब देखना होगा की क्या SRH आज के मैच में वापसी कर पाती है या फिर PBKS उनके इरादों पर पानी फेर देती है.

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

शिखर धवन- इस सीजन PBKS के दूसरे मैच में Shikhar ने RR के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 86 रन बनाए. जिसके चलते Punjab ने RR के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. इसके साथ ही Dhawan ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर भी पहुंच गए है. इसलिए ओपनिंग के लिए इनको टीम में पिक करना चाहिए. 

प्रभसिमरन सिंह- इस सीजन Prabhsimran दोनों मैचों में बहुत अच्छी लय में दिखे है. उन्होने अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ अभी तक बल्लेबाजी की है. Dhawan के साथ इनका बढ़िया तालमेल देखने को मिला है. इसलिए इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी सही रहेगी.

एडेन मार्कराम- Markram नंबर 3 पर खिलाने के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी है, यह अपने आक्रामक और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. पिछला मैच भले ही इनका अच्छा न गया हो पर आने वाले मैचों में इनके बल्ले से बड़े रन बनते हुए हमें देखने को मिल सकते है.

राहुल त्रिपाठी- पिछले मैच में SRH की तरफ से अकेले Tripathi ही लड़ते हुए दिखे थे, भले ही यह टीम को जीत नहीं दिला पाए पर इन्होंने यह बता दिया की जरूरत के समय यह कितने कारगर साबित हो सकते है.

अब्दुल समद- Samad ने भले ही पिछले मैच में एक छोटी सी पारी खेली पर उस मैच में इन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इन्होंने 10 गेंदो में 21 रनों की छोटी ही सही पर ताबड़तोड़ पारी खेल कर अपने पावर हिटर होने की झलक दिखा दी.

सिकंदर रज़ा - Raza जो की इस साल अपना पहला ही IPL खेल रहे है, इन्होंने पिछले दो मैचों में ही एक अच्छे खिलाड़ी होने की छोटी ही सही पर झलकी दिखा दीं. गेंदबाजी करते हुए भी इन्होंने विकेट प्राप्त किए. इसलिए बतौर ऑलराउंडर इनके खेलने से टीम काफी मजबूत हो जाएगी.

सैम करन- Sam जैसे ऑलराउंडर को टीम में रखना जीत हासिल करने के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि यह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कभी भी मैच को पलटने का दम रखते है, साथ ही 7 वें नंबर पर आकर बड़े - बड़े हिट लगाना यह बहुत अच्छे से जानते है.

आदिल राशिद- Rashid किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट भी निकाल रहे है. IPL में इनका पहला ही सीजन है और इन्होंने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है. इसलिए टीम में इनका होना जरूरी है क्योंकि यह अपनी लेग स्पिन के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसा सकते है.

अर्शदीप सिंह- Arshdeep की काबिलियत के बारे में हम सब जानते है, क्योंकि यह नई गेंद के साथ विकेट निकालना जानते है, और Arshdeep का पिछले साल से IPL में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.

टी. नटराजन- Natarajan अंतिम के ओवरों में अच्छी स्पेल डालते है और बल्लेबाजों को बड़े हिट लगाने से रोकते है. इनकी Yorker Delivery का तोड़ किसी के पास नहीं होता. इसलिए अंतिम के ओवरों में बल्लेबाजों को रोकने के लिए इनसे अच्छा और कोई नहीं हो सकता.

उमरान मलिक- इनके तेज गति के आगे कई बल्लेबाज ढेर होते दिखते है. पिछले मैच में भले ही टीम जीत न पाई हो लेकिन इन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी. इस वजह से इनका टीम में रहना जरूरी है.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Shikhar Dhawan को टीम का कप्तान चुनना सही रहेगा. क्योंकि उन्हीं की कप्तानी में इस सीजन PBKS बहुत अच्छा खेल रही है, साथ ही वो खुद भी जबरदस्त फॉर्म में है. इस वजह से इन्हें कप्तान चुनना सही रहेगा.

उपकप्तान

इस सीजन Prabhsimran पिछले दोनों मैचों में बहुत अच्छी लय में दिखे है. उस लिहाज से उपकप्तान की जिम्मेदारी इन्हें देना सही रहेगा. क्योंकि यह बल्ले से टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे है.

मैच की Dream 11

कप्तान- शिखर धवन

उपकप्तान- प्रभसिमरन सिंह

बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी 

विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह(उपकप्तान)

ऑलराउंडर: सिकंदर रजा, एडेन मार्कराम, सैम करन 

गेंदबाज: आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह, टी. नटराजन, उमरान मलिक

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement