DC vs KKR: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

यह खिलाड़ी कर सकते है के मैच में कमाल।
IPL 2023 के 28वें मैच में Delhi Capitals (DC) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन Delhi और Kolkata दोनों ही टीमों ने अभी तक 5-5 मुकाबले खेले है. जिसमें DC को अपने पांचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर KKR की बात करें तो पांच में से 2 मैचों में उन्हें जीत और 3 मैचों में हार मिली है. इनके पिछले मैच में भी MI के हाथों इन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
DC vs KKR फैंटसी टिप्स
इस भिड़ंत में आप दोनों टीमों के तीन बढ़िया स्पिन विकल्प को अपनी टीम में चुन सकते है. जो की है. Axar Patel, Sunil Narine, और Kuldeep Yadav. दिल्ली की पिच पर स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती है, ऐसा हमने पिछले मैच में भी देखा है. इसलिए यह तीन बढ़िया गेंदबाज अगर आपकी टीम में रहे तो, आपको इस मैच में अच्छा फायदा मिल सकता है.
वहीं बैटिंग में आप Venkatesh Iyer को अपनी टीम में शामिल कर सकते है. इस सीजन यह बहुत बढ़िया लय में नजर आ रहे है. MI के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. ऐसे में इनके जैसे धुआंदार बल्लेबाज को टीम में शामिल कर आप अच्छे प्वाइंट्स कमा सकते है.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
David Warner- दिल्ली के पिछले पांचों मुकाबलों में Warner अकेले टीम का भार लेकर खेलते हुए दिखे है. बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बावजूद यह अकेले मैच में लड़ाई करते हुए दिखाई दिए है. ऐसे में लग रहा है कि इस मैच में इनके भी यह एक बड़ी पारी खेल सकते है. इसलिए यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपको अच्छे प्वाइंट्स मिल सकते है.
Narayan Jagadeesan- इन्होंने इस सीजन अभी तक कोई बड़ी पारी तो नहीं खेली है. लेकिन इनके बल्लेबाजी से ही पता चलता है कि इनके अंदर कितनी काबिलियत है. ऐसे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज यह आपकी टीम के लिए सही विकल्प हो सकते है.
Venkatesh Iyer- इस सीजन Iyer KKR की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है. MI के खिलाफ पिछले मैच में इनके बल्ले से शतक भी देखने को मिला.इन्हें एक बार स्टार्ट मिल जाए उसके बाद इन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है. दिल्ली की पिच पर यह स्पिन गेंदबाजी के सामने अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. इसलिए इन्हें टीम में शामिल करना चाहिए.
Nitish Rana- Nitish भी कुछ मैचों में बढ़िया लय में दिखे है. बड़े मैचों में इनके बल्ले से बड़ी पारियां निकलते हुए हमने पहले भी देखा है. इसलिए इनको आप अपने प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते है.
Rinku Singh- Rinku ने पहले Gujarat के खिलाफ लास्ट ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर मैच को पलट दिया था. वहीं SRH के खिलाफ भी इन्होंने नाबाद 58 रनों की पारी खेली थी. पिछले मैच में भले ही यह कुछ खास न कर पाएं हो, लेकिन इन्होंने अपनी काबिलियत का नमूना पहले ही पेश कर दिया है. इसलिए इनके जैसे मैच विनर को टीम में होने से आपको फायदा हो सकता है.
Axar Patel- पिछले कुछ मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखा रहे Axar नीचे खेलते हुए टीम को बल्लेबाजी क्रम में गहराई दे रहे है. वहीं दिल्ली के मैदान पर इनकी गेंदबाजी का जादू भी दिख सकता है. ऐसे में इनके जैसे ऑलराउंड खिलाड़ी के टीम में होने से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते है.
Shardul Thakur- RCB के खिलाफ KKR के जीत के हीरो Shardul ही है. Delhi के खिलाफ यह बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते है.
Sunil Narine- Narine जैसे अनुभवी और बेहतरीन गेंदबाज को टीम में रखना चाहिए. यह अपनी फिरकी के जाल में किसी भी बल्लेबाज को फंसा सकते है. वहीं दिल्ली के पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद भी मिलती है. ऐसे में यह इस मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है और सबसे ज्यादा शिकार कर सकते है. इसलिए इनको टीम में लेना चाहिए.
Anrich Nortje- Nortje ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले है. इसलिए बतौर प्रमुख गेंदबाज के तौर पर इनका खेलना जरूरी है. क्योंकि यह अपनी गति से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते है.
Lungi Ngidi- Ngidi इस सीजन का एक भी मैच अभी तक खेले तो नहीं है. पर इस मैच में आप इनका चयन कर सकते है. क्योंकि यह अपनी स्लो डिलिवरी के जाल में कई बल्लेबाजों का शिकार कर सकते है.
Kuldeep Yadav- Kuldeep का यह सीजन बहुत अच्छा जा रहा है. हर मैच में वो किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल रहे है. दिल्ली के पिच पर भी यह घातक सिद्ध हो सकते है. इस वजह से इनका इस टीम में खेलना जरूरी है.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं इस टीम के कप्तान की बात करें तो Venkatesh Iyer को टीम का कप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि इस सीजन यह बहुत बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे है. इनके बल्ले से हर मैच में रन निकल रहे है. पिछले मैच में तो MI के खिलाफ इन्होंने शतक जड़ दिया. ऐसे में सबको उम्मीद है कि इस मैच में भी इनकी तरफ से बढ़िया बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है. इसलिए इनको अगर आपने अपनी टीम का कप्तान बनाया तो, यह फैसला आपके हित में जा सकता है.
उपकप्तान
वहीं टीम का उपकप्तान Rinku Singh को चुनना चाहिए. इस सीजन इन्होंने भी बल्ले से कमाल किया है. Gujarat के खिलाफ तो इन्होंने लास्ट ओवर में 5 छक्के लगाकर पूरा मैच ही पलट दिया था. इनकी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते इन्हें ही टीम का उपकप्तान चुनिए. क्योंकि यह आपको अच्छे विनिंग प्वाइंट दिला सकते है.
मैच की Dream 11
कप्तान- Venkatesh Iyer
उप-कप्तान – Rinku Singh
विकेटकीपर- Narayan Jagadeesan
बल्लेबाज- David Warner, Venkatesh Iyer, Nitish Rana, Rinku Singh
ऑलराउंडर- Sunil Narine, Axar Patel, Shardul Thakur
गेंदबाज- Anrich Nortje, Lungi Ngidi, Kuldeep Yadav
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)