Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

GT vs MI: Hardik Pandya ने Abhinav Manohar की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी क्षमता पर दिया बड़ा बयान

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :April 26, 2023 at 11:20 AM
Modified at :April 26, 2023 at 11:20 AM
GT vs MI: Hardik Pandya ने Abhinav Manohar की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी क्षमता पर दिया बड़ा बयान

पहले इनिंग में शानदार बैटिंग करने वाले अभिनव मनोहर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IPL 2023 का 35वाँ मुकाबला Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। MI को रनों के मामले में 2017 के बाद पहली बार इतनी बड़ी हार मिली है। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए GT के बल्लेबाज Abhinav Manohar (21 गेंदों पर 42 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई Gujarat Titans ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 207 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI 9 विकेट खोकर मात्र 152 रन ही बना सकी और उन्हें 55 रनों से हार झेलनी पड़ी।

बता दें कि, Mumbai Indians को इस सीजन 7 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच से पहले वह PBKS, RCB और CSK के खिलाफ हार झेल चुके हैं। फिलहाल, वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर बने हुए हैं। इस सीजन चौथी हार झेलने के बाद MI के कप्तान Rohit Sharma ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।

MI के कप्तान Rohit Sharma ने क्या कहा?

Rohit Sharma ने टीम की हार पर कहा: "यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा खेल पर अच्छा नियंत्रण था और आखिरी कुछ ओवरों में कुछ रन भी गए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, आज हमारा दिन नहीं था।"

"कुछ ओस थी और हमें थोड़ी गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है। यहां तक कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।"

Gujarat Titans ने इस सीजन 7 मैचों में 5वीं जीत हासिल की है और अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्हें इस सीजन मात्र KKR और RR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जबकि CSK, DC, PBKS, LSG और अब MI के खिलाफ कुल मिलाकर 5 मैचों में जीत हासिल हुई है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद GT के कप्तान Hardik Pandya ने बड़ी बात कही।

GT के कप्तान Hardik Pandya ने क्या कहा?

Hardik Pandya ने कहा: "

यह मेरा उद्देश्य रहा है, हमेशा स्थितियों पर निर्णय लेना। टी20 बहुत मजेदार है, एक-दो छक्के आपका दिमाग बदल सकते हैं। कप्तानी एक ऐसी चीज है जिस पर मैं अपनी सहज प्रवृत्ति का समर्थन करता हूं। मेरी और आशु पा (आशीष नेहरा) की एक जैसी मानसिकता है, हम अपने फैसले का समर्थन करते हैं और हमारे फैसले समान रहते हैं। आज राशिद और नूर को गेंदबाजी करने का विचार सरल था। ग्रीन और टिम डेविड को गति पसंद है, और इसलिए हम उन्हें स्पिन ऑफर करना चाहते थे और उन्हें ऐसे स्पिनरों की ऑफर करना चाहते थे जिन्हें पढ़ना मुश्किल हो। मैं खेल को जल्दी समाप्त करना चाहता था।"

पांड्या ने इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच Abhinav Manohar के बारे में बात करते हुए कहा: "मुझे लगता है कि यह सब कड़ी मेहनत है, वह हर रोज नेट्स में 2 घंटे बल्लेबाजी करता है, ऐसा लगता है, वह हमारा सबसे अच्छा डेथ ओवर हिटर है। हमने पिछले साल उनसे बात की थी और कुछ चीजें थीं जिनमें उन्हें सुधार करना था और इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।"

GT के बल्लेबाज Abhinav Manohar ने इस मैच में 21 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपने टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच पाने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर कुछ ऐसा कहा।

प्लेयर ऑफ द मैच Abhinav Manohar ने क्या कहा?

Abhinav Manohar ने कहा: "इस फ्रेंचाइजी में होना सौभाग्य की बात है। हम यहां नेट सेशन में जब तक चाहें बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं बहुत अभ्यास करता हूं और इसकी वजह से मुझमें बहुत आत्मविश्वास है। मुझे उसका भुगतान मिल रहा है। मुझे गेंदबाजी को अच्छी तरह से टाइम करने का हुनर मिला है और मैं छोटी उम्र से ही ऐसा कर रहा हूं, इस स्तर पर ऐसा करना एक सपने जैसा लगता है। मैं खेल स्थिति के कारण पहली गेंद से बड़े हिट लगाना शुरू नहीं कर सका, लेकिन मेरी नज़र में आना और अपना खेल खेलना अच्छा था।

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement