GT vs MI Head To Head: Gujarat Titans और Mumbai Indians में से किसका पलड़ा रहा है भारी?
दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद।
IPL 2023 का 35वाँ मुकाबला Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच 23 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपना 7वाँ मुकाबला खेलने को तैयार हैं।
गौरतलब हो कि, Gujarat Titans ने इस सीजन अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें इस सीजन CSK, DC, MI और LSG के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि KKR और RR के खिलाफ हार झेलना पड़ा है।
इसके अलावा, Mumbai Indians ने इस सीजन अब तक 6 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर हैं। उन्हें अब तक DC, KKR और SRH के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि RCB, CSK और PBKS के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
IPL 2022 में Gujarat Titans और Mumbai Indians का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Gujarat Titans ने 14 में से 10 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद उन्होंने क्वालीफायर 1 में जीत हासिल करके फाइनल में जगह पक्की की और उस मुकाबले को जीतकर अपने पहले ही सीजन में आईपीएल चैम्पियन बन गई। इसके अलावा, Mumbai Indians ने 14 में से 4 मुकाबले ही जीते थे और अंक तालिका में 10वें स्थान पर थे। मुंबई इंडियंस के लिए यह सबसे खराब आईपीएल सीजन साबित हुआ था।
पिछले 10 मैचों में GT और MI का प्रदर्शन:
यदि Gujarat Titans के पिछले 10मुकाबले देखे जाएँ तो उन्हें 7 मुकाबलों में जीत और 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा, Mumbai Indians को उनके पिछले 10 मैचों में 5 में जीत और 5 में हार मिली है।
पिछले 10 मुकाबलों में GT और MI की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में GT का औसत स्कोर 164, सर्वाधिक स्कोर 204 और न्यूनतम स्कोर 133 रहा है। इसके अलावा, Mumbai Indians का औसत स्कोर 164, सर्वाधिक स्कोर 201 और न्यूनतम स्कोर 103 रहा है। इन आँकड़ों को देखकर यह कहा जा जा सकता है कि GT का पलड़ा MI पर भारी है।
IPL में GT vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड:
गौरतलब हो कि, Gujarat Titans पहली बार 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी, जिसके चलते MI और GT अब तक सिर्फ एक ही बार आमने-सामने हुई हैं। पिछले सीजन दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जिसमें Mumbai Indians को 5 रनों से जीत हासिल हुई थी।
कुल मैच- 01
Gujarat Titans (GT) जीता- 00
Mumbai Indians (MI) जीता- 01
नो रिजल्ट- 00
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम