IPL 2023: DC vs GT: मैच जीतने के बाद कप्तान Hardik Pandya ने की Sai Sudharsan की जमकर तारीफ

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
आईपीएल 2023 का 7वाँ मुकाबला Delhi Capitals और Gujarat Titans के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम को 6 विकेट से जीत हासिल हुई। टाइटंस के युवा बल्लेबाज Sai Sudharsan (48 गेंदों पर 62* रन) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Gujarat Titans ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हुए मेजबान Delhi Capitals को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए David Warner की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाब में उतरी Hardik Pandya की टीम ने 11 गेंदें शेष रहते हुए इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
गौरतलब हो कि, Delhi Capitals को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 50 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब उन्हें घरेलू सरजमीं पर भी Gujarat Titans के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। कैपिटल्स के कप्तान David Warner ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इसको लेकर कुछ बातें कही।
क्या कहा डेविड वार्नर ने
वॉर्नर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं (Gujarat Titans के लिए शुरुआती मूवमेंट से) हैरान था। यह (गेंद) अनुमान से कहीं अधिक स्विंग हुआ। वहीं दूसरे छोर से यह थोड़ा कम रहा। उन्होंने दिखाया कि परिस्थितियों से कैसे तालमेल बिठाया जाता है। यहां हमें 6 गेम और मिलेंगे। हमें प्वॉइंट पर रहना होगा और पहले कुछ ओवरों में उस स्विंग की उम्मीद करनी होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "हम अंत तक गेम में थे। साईं (सुदर्शन) ने अच्छी बल्लेबाजी की। मिलर जो करता है उसने किया। ओस के साथ भी अगर आप 180-190 का स्कोर नहीं बनाते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होगा। विकेट और मैचअप की वजह से अक्षर पटेल ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं की।"
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujarat Titans ने तेजतर्रार शुरुआत की थी, लेकिन Delhi Capitals के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों क्रमशः को आउट करके और फिर खलील अहमद ने Hardik Pandya का विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में थोड़ी देर के लिए वापसी कराई। लेकिन युवा बल्लेबाज Sai Sudharsan ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सुदर्शन ने इम्पैक्ट प्लेयर विजय शंकर (29) के साथ 53 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर (16 गेंदों पर 31*) के साथ 29 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत Gujarat Titans ने इस सीजन अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। टीम के प्रदर्शन से कप्तान Hardik Pandya काफी खुश हैं और उन्होंने मैच समाप्त होने के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
हार्दिक पंड्या ने किया युवा बल्लेबाज की तारीफ
विजेता टीम के कप्तान Hardik Pandya ने कहा, "यह शुरुआत में अजीब था, हम नहीं समझ रहे थे कि क्या हो रहा था। गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह लाजवाब था। मैं अपनी सही इरादे के साथ जाता हूं, मुझे खुद को बैक करना पसंद है। हम लड़कों को वहां आनंद लेने के लिए कहते हैं। यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करता है। एक-दूसरे का ख्याल रखना जरूरी है। वह (साईं सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। सपोर्ट स्टाफ को भी श्रेय और उसे (सुदर्शन को) भी।"
"पिछले 15 दिनों में उसने जितनी बल्लेबाजी की है, उसका जो परिणाम आप देख रहे हैं, वह सब उसकी कड़ी मेहनत है। आगे बढ़ते हुए, अगर मैं गलत नहीं हूं, तो दो साल में वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंतत: भारत क्रिकेट के लिए भी कुछ अच्छा करेगा।"
पिछले मैच में केन विलियमसन की जगह इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट बनकर आए युवा बल्लेबाज Sai Sudharsan को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाते हुए 48 गेंदों पर 62* रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद 21 वर्षीय Sai Sudharsan ने कहा, "मुझे बैक करने के लिए (कप्तान और टीम मैनेजमेंट का) धन्यवाद। थोड़ा नर्वस हूं क्योंकि यह मेरा पहला अवॉर्ड है। मैं सोच रहा था कि क्या सही किया जाना चाहिए। मैं दबाव में नहीं था। मेरी योजना खेल को गहराई तक ले जाने की थी। तूफान का सामना करना (अधिक संतोषजनक था)। यह (गेंद) शुरू में सीम कर रहा था, मैं देर से खेला और यह मेरे लिए मुख्य आकर्षण था।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज