Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

CSK vs RR Head To Head: Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals में से किसका पलड़ा है भारी

Published at :April 12, 2023 at 2:04 AM
Modified at :April 12, 2023 at 6:55 PM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


IPL 2023 का 17वाँ मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Rajasthan Royals (RR) के बीच 12 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपक स्टेडियम) में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों ही टीमें 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी हैं।

बता दें कि, Chennai Super Kings को इस सीजन अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई में और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में जीत हासिल की। अब वह अपनी घरेलू सरजमीं पर एक और जीत दर्ज करना चाहेंगे।

इसके अलावा, Rajasthan Royals ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 72 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करके सीजन की शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, फिर उन्होंने यहीं पर दिल्ली कैपिटल्स को 52 रनों से हराया।

IPL 2022 में Chennai Super Kings और Rajasthan Royals का प्रदर्शन:

IPL 2022 में Chennai Super Kings का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पिछले सीजन उन्हें 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी और लीग स्टेज समाप्त होने के बाद वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर थे। इसके अलावा, Rajasthan Royals ने 14 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल करले प्लेऑफ में पहुँचे थे और फिर उपविजेता भी बने थे।

पिछले 10 मैचों में CSK और RR का प्रदर्शन:

सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Chennai Super Kings को 4 और Rajasthan Royals दोनों को 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में CSK और RR की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में CSK का औसत स्कोर 168, सर्वाधिक स्कोर 217 और न्यूनतम स्कोर 97 रहा है। इसके अलावा, Rajasthan Royals का औसत स्कोर 175, सर्वाधिक स्कोर 203 और न्यूनतम स्कोर 130 रहा है।

पिछले 10 मुकाबलों में CSK vs RR हेड टू हेड:

एक दूसरे के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Chennai Super Kings को और Rajasthan Royals दोनों को 5-5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। इस बीच Rajasthan Royals 2020 में खेले गए एक मुकाबले में Chennai Super Kings के खिलाफ IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी कर चुकी है।

CSK vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड:

IPL में:

कुल मैच- 26

Chennai Super Kings (CSK) जीता- 15

Rajasthan Royals (RR) जीता- 11

चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में:

कुल मैच- 01

Rajasthan Royals (RR) जीता- 01

Chennai Super Kings (CSK) जीता- 00

CSK vs RR ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 27

Chennai Super Kings (CSK) जीता- 15

Rajasthan Royals (RR) जीता- 12

Latest News
Advertisement