KKR vs SRH Head To Head: IPL में Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad में से किसका पलड़ा रहा है भारी?
अभी तक के मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा रहा है भारी।
IPL 2023 का 19वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad के बीच 14 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा। KKR इस सीजन 3 में से 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे और SRH इस सीजन 3 में से एक मुकाबला जीतकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद है।
गौरतलब हो कि, पिछले मैच में Kolkata Knight Riders ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में रोमांचक जीत हासिल की थी। उस मैच में रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में यश दयाल के खिलाफ 5 लगातार छक्के जड़कर KKR को जीत दिलाई थी। इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad को भी पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में जीत मिली थी।
IPL 2023 में Kolkata Knight Riders के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। PBKS के खिलाफ मोहाली में पहला मैच हारने के बाद उन्होंने कोलकाता में RCB को और अहमदाबाद में GT को हराया था।
इसके अलावा, SRH को शुरुआती दोनों मुकाबलों में क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में PBKS को हराकर इस सीजन पहली जीत दर्ज की थी।
IPL 2022 में Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Kolkata Knight Riders को 14 में से 6 ही मुकाबलों में जीत मिली थी और लीग स्टेज समाप्त होने के बाद वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर थे। इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad 14 में से 6 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 8वें स्थान पर थी।
पिछले 10 मैचों में KKR और SRH का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Kolkata Knight Riders को 5 मैचों में और Sunrisers Hyderabad दोनों को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में KKR और SRH की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में KKR का औसत स्कोर 166, सर्वाधिक स्कोर 208 और न्यूनतम स्कोर 101 रहा है। इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad का औसत स्कोर 156, सर्वाधिक स्कोर 195 और न्यूनतम स्कोर 121 रहा है।
पिछले 10 मुकाबलों में KKR vs SRH हेड टू हेड:
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों में KKR को 7 और SRH को 3 मुकाबलों में जीत मिली है।
IPL में KKR vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 23
Kolkata Knight Riders (KKR) जीता- 15
Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 08
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार