RR vs LSG Head To Head: Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants में किसका पलड़ा रहा है भारी?

दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर है मौजूद।
IPL 2023 का 26वाँ मुकाबला Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants के बीच 19 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें RR को 4 और LSG को 3 मुकाबलों में जीत मिली है।
वर्तमान समय में राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को अब तक सिर्फ एक ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और उन्होंने वह मुकाबला गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में और पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ में हार झेलनी पड़ी है।
IPL 2022 में Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Rajasthan Royals ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। इसके बाद उन्हें पहले क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे क्वालीफायर में जीत हासिल करके उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां पर उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स 14 में से 9 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें आरसीबी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
पिछले 10 मैचों में RR और LSG का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Rajasthan Royals को 7 और Lucknow Super Giants को 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में RR और LSG की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Rajasthan Royals का औसत स्कोर 175, सर्वाधिक स्कोर 203 और न्यूनतम स्कोर 130 रहा है। इसके अलावा, Lucknow Super Giants का औसत स्कोर 171, सर्वाधिक स्कोर 213 और न्यूनतम स्कोर 82 रहा है।
आईपीएल 2022 में RR vs LSG हेड टू हेड:
आईपीएल 2022 में Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants के बीच कुल 2 मुकाबले खेले गए थे और इन दोनों मुकाबलों में RR ने बाजी मारी थी।
IPL में RR vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 02
Rajasthan Royals (RR) जीता- 2
Lucknow Super Giants (LSG) जीता- 00
नो रिजल्ट- 00
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT