SRH vs MI Head To Head: Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians में किसका पलड़ा रहा है भारी?

दोनों टीमें अपने पिछले दो मुकाबले जीत कर आ रही हैं।
IPL 2023 का 25वाँ मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians के बीच 18 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपने 5वें मैच में तीसरी जीत की तलाश में उतरेंगी।
IPL 2022 में Sunrisers Hyderabad का अंतिम 7 मैचों में खराब प्रदर्शन होने के चलते वह सिर्फ 12 अंकों तक ही पहुँच सके थे, जिसके चलते वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे। इसके अलावा, Mumbai Indians का प्रदर्शन उम्मीद से अधिक खराब रहा था।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने दो लगातार मैचों में जीत हासिल की। ठीक इसी तरह मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल करके वापसी कर ली है।
IPL 2022 में Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Sunrisers Hyderabad ने 14 में से 6 मुकाबले ही जीते थे, जिसके चलते वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे। इसके अलावा, Mumbai Indians पिछले सीजन 14 में से मात्र 4 ही मुकाबले जीत पाई थी और वह अंक तालिका में 10वें स्थान पर थी।
पिछले 10 मैचों में SRH और MI का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Sunrisers Hyderabad को 3 और Mumbai Indians को 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में SRH और MI की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Sunrisers Hyderabad का औसत स्कोर 158, सर्वाधिक स्कोर 228 और न्यूनतम स्कोर 121 रहा है। इसके अलावा, Mumbai Indians का औसत स्कोर 159, सर्वाधिक स्कोर 190 और न्यूनतम स्कोर 103 रहा है।
आखिरी 10 मैचों में SRH vs MI हेड टू हेड:
Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians के बीच खेले गए आखिरी 10 मैचों में दोनों ही टीमों को 5-5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
IPL में SRH vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 19
Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 9
Mumbai Indians (MI) जीता- 10
नो रिजल्ट- 00
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान