Kagiso Rabada IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
(Courtesy : BCCI/IPL)
कगिसो रबाडा ने इस मामले में लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा है।
IPL 2023 में Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच मोहाली में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज Kagiso Rabada ने IPL में 100 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह IPL में मैचों, पारियों और गेंदों के मामले में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं।
IPL में सबसे कम मैचों और गेंदों में 100 विकेट चटकाने के मामले में Kagiso Rabada ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड:
Kagiso Rabada से पहले IPL में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पहला नाम लसिथ मलिंगा का था, जिन्होंने 70 मैचों और 1622 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन अब रबाडा ने मात्र 64 मैचों और 1438 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करके पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि सबसे कम मैचों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने 81-81 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
IPL में सबसे कम मैचों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:
- Kagiso Rabada- 64 मैच
- लसिथ मलिंगा- 70 मैच
- भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल- 81 मैच
- राशिद खान, अमित मिश्रा और आशीष नेहरा- 83 मैच
- युजवेंद्र चहल- 84 मैच
IPL में सबसे कम पारियों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:
IPL में सबसे कम पारियों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में Kagiso Rabada और लसिथ मलिंगा क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, इस मामले में हर्षल पटेल का नाम भुवनेश्वर कुमार से पहले है। उन्होंने इसी सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में मार्क वुड का विकेट लेकर अपने 79वें पारी में 100 विकेट पूरा किया था।
- Kagiso Rabada- 64 पारी
- लसिथ मलिंगा- 70 पारी
- हर्षल पटेल- 79 पारी
- भुवनेश्वर कुमार- 81 पारी
- राशिद खान, अमित मिश्रा और आशीष नेहरा- 83 पारी
- युजवेंद्र चहल- 84 पारी
IPL में सबसे कम गेंदों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:
IPL में सबसे कम गेंदों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची देखें तो इसमें एक बार फिर Kagiso Rabada पहले स्थान पर हैं, लेकिन ड्वेन ब्रावो का नाम तीसरे स्थान पर मौजूद लसिथ मलिंगा से ठीक ऊपर दूसरे स्थान पर है। हालांकि, ब्रावो ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 89 पारियों का इंतजार किया था।
इसके अलावा, इस सूची में चौथे स्थान पर हर्षल पटेल का नाम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर्षल पटेल IPL में 100 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। वह मैचों के मामले में तो भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से पहले पर हैं,लेकिन पारियों और गेंदों के मामले में उनसे आगे हैं।
- Kagiso Rabada- 1438 गेंदें
- ड्वेन ब्रावो- 1619 गेंदें
- लसिथ मलिंगा- 1622 गेंदें
- हर्षल पटेल- 1647 गेंदें
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार