KKR vs SRH: Kolkata Knight Riders लगाएगी जीत की हैट्रिक, या Sunrisers Hyderabad मारेगी बाजी? जानिए मैच का हाल
क्या इस मैच में रिंकू को रोकना होगा आसान?
IPL 2023 के 19 वें मैच में Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad के बीच होगी भिड़ंत. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. KKR ने इस सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अभी तक 2 मुकाबले जीते है और 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ SRH को पहले 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद, पिछले मैच में PBKS के खिलाफ जीत नसीब हुई.
कौन किस पर पड़ेगा भारी
KKR इस सीजन अभी तक बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. पिछले दो मैचों में इन्होंने RCB और GT को बुरी तरह से शिकस्त दी. वहीं अगर SRH की बात करें तो इन्होंने भी पिछले मैच में Punjab के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली जीत हासिल की. इस मैच में Hyderabad की बल्लेबाजी हो चाहे गेंदबाजी दोनों ही अच्छी हुई थी. ऐसे में देखना होगा की इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है.
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
Kolkata
अगर KKR की बात करें तो पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले Rinku Singh पर सभी की नजरे होंगी. Gujarat के खिलाफ Rinku ने 5 गेंद में लगातार 5 छक्के लगाकर, हार के कगार से Kolkata को जीत दिलाई. इनकी इस पारी ने पूरे मैच का रुख ही पलट दिया था. इसलिए इस मैच में भी सभी फैंस की नजरें इन पर ही होंगी. इन्होंने इसी मैदान पर पिछले मैच में GT के गेंदबाजों को धो दिया था और उनके हाथों से जीत छीन ली थी. इसलिए इस मैच में भी इन्हें रोकना उतना आसान नहीं होगा.
Hyderabad
Rahul Tripathi ने पिछले मैच में SRH के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. MI के खिलाफ इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदो में नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी. इनकी इस पारी के चलते Hyderabad को इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई थी. इसलिए इस मैच में भी सभी फैंस को इनसे ऐसी ही शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी.
KKR और SRH के बीच हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक के मुकाबलों पर नजर ड़ाले तो KKR की टीम का SRH के खिलाफ पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए है. जिसमें से 15 मैच KKR ने जीते है, वहीं SRH को सिर्फ 8 मैच में ही जीत मिली है.
पिछले सीजन में इन दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. पहले मैच में SRH को तो वहीं दूसरे मैच में KKR को जीत मिली थी. इस सीजन भी KKR अच्छी लय में नजर आ रही है ऐसे में क्या SRH इन फॉर्म Kolkata को हराकर अपने पिछले हार का हिसाब चुख्ता कर पाएगी.
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं.
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Kolkata Knight Riders- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
Sunrisers Hyderabad- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात