IPL 2023: LSG vs SRH: क्या Lucknow Super Giants के खिलाफ Sunrisers Hyderabad दर्ज कर पाएगी अपनी पहली जीत
हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम खेलेंगे सीजन का पहला मैच।
IPL 2023 का 10वाँ मैच 07 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच शाम 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आई हैं। हालांकि, LSG ने 2 में से एक मुकाबला जीता है, जबकि अभी तक SRH की जीत का खाता नहीं खुल सका है।
पहली जीत की तलाश में उतरेगी SRH:
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में मेजबान SRH की ओर से टी नटराजन और फजलहक़ फारूकी के अलावा अन्य कोई गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका था। 204 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इसी के चलते उन्हें 72 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा बल्लेबाजी विभाग में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इस मैच में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा मध्यक्रम में हैरी ब्रूक भी फ्लॉप साबित हुए थे।
यदि सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छे फॉर्म में दिख रही मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल करना है तो फिर उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि LSG अपने घरेलू सरजमीं पर अपना पिछला मुकाबला जीतकर आई है।
किन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी सभी की नजरें?
Lucknow Super Giants:
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि उन्होंने पिछले 2 मैचों में ताबड़तोड़ पारियाँ खेली हैं। लेकिन इससे कहीं अधिक नजरें कप्तान केएल राहुल पर टिकी रहेंगी क्योंकि वह पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। इसके अलावा, रवि बिश्नोई और मार्क वुड का प्रदर्शन भी देखने लायक रहेगा।
Sunrisers Hyderabad:
Sunrisers Hyderabad की बात करें तो इस मैच में हैरी ब्रूक पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में बड़ी कीमत पर खरीदा गया था। वह पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए थे और राजस्थान रॉयल्स ने लेग स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी को पकड़ लिया था। इसके अलावा मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों पर भी सभी की नजरें होंगी।
Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल 2022 में Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad एक मात्र मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम LSG को जीत हासिल हुई थी।
कब और कैसे देखें Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad का लाइव मुकाबला?
टीवी पर Lucknow Super Giants (LSG) और Sunrisers Hyderabad (RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा, OTT पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। बता दें कि, यह मुकाबला 06 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Lucknow Super Giants की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (wk), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर।
Sunrisers Hyderabad की संभावित प्लेइंग XI: हेनरिक क्लासेन (wk), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम (c), वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार