Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: MS Dhoni ने तुषार देशपांडे और अजिंक्य रहाणे को लेकर कही बड़ी बात

Published at :April 9, 2023 at 6:41 AM
Modified at :April 10, 2023 at 11:43 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


ऑलराउंडर Ravindra Jadeja को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IPL 2023 का 12वाँ मुकाबला Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें CSK को 7 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। Ravindra Jadeja (3/20) को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो CSK के कप्तान MS Dhoni ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए MI को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में उतरी CSK ने 11 गेंदें शेष रहते हुए इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

बता दें कि, Mumbai Indians का यह सीजन अब तक काफी खराब गुजरा है। RCB के खिलाफ बेंगलुरु में करारी हार झेलने के बाद अब उन्हें घरेलू सरजमीं पर भी हार झेलनी पड़ी है। दोनों ही मैचों में MI की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप दिखी है। कप्तान Rohit Sharma ने हार झेलने के बाद इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया।

मैच हारने के बाद MI के कप्तान Rohit Sharma ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने कहा: "हम बीच में रास्ता भटक गए, हमें जो शुरुआत मिली उसका फायदा नहीं उठा पाए। यह अच्छी पिच थी, 30-40 रन कम थे और बीच के ओवरों में इसे भुनाया नहीं जा सका। स्पिनरों को श्रेय देना चाहिए, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में रखा। आपको अलग-अलग चीजों को आजमाने की जरूरत है, आपको हमला करने और बहादुर बनने की जरूरत है।"

रोहित ने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा: "हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ समय देना चाहिए। उनके पास वास्तविक प्रतिभा है और हमें उनका समर्थन करना होगा और उनकी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा जो हम कर रहे हैं। वरिष्ठ लोगों को मेरे साथ शुरुआत करने की जरूरत है।"

अपनी हार पर बात करते हुए MI के कप्तान ने कहा: "हम आईपीएल की प्रकृति को जानते हैं, जब टूर्नामेंट शुरू होता है तो हमें कुछ लय हासिल करने की जरूरत होती है और जब आप नहीं करते तो यह मुश्किल होता है। बस दो गेम हुए हैं और हमने अभी सब कुछ नहीं हारा है। यदि आप जीतते हैं, तो आप लगातार कुछ जीत सकते हैं और जब आप हारते हैं तो उस गति से बाहर आना मुश्किल होता है। उम्मीद है कि चीजें बदलने लगेंगी।"

उन्होंने आगे कहा: "हम चेंजरूम में जो बातें बोलते हैं, वह बीच में काम नहीं करती हैं। हम जानते हैं कि हमारा पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन हम हमेशा नए सिरे से शुरुआत करते हैं, यहां तक ​​कि जब हमने 5 ट्रॉफी जीतीं, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि हमने पिछले साल इसे जीता है। यहां हर विपक्षी बेहतरीन है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है। ये 2 मैच हो चुके हैं, हम इनके परिणामों को बदल नहीं सकते। निश्चित रूप से हम सीख सकते हैं और मैदान पर चीजों को बदलने में अधिक साहसी बन सकते हैं।"

गौरतलब हो कि, Chennai Super Kings ने इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज है। पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में हार झेलने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है। इसी के साथ वह अंक तालिका में 4 अंकों और के नेट रन रेट के साथ एक स्थान ऊपर चढ़कर 5वें पर आ गए हैं। टीम के प्रदर्शन से खुश होकर कप्तान MS Dhoni ने मैच समाप्त होने के बाद बड़ी बात कही है।

विजेता कप्तान MS Dhoni ने क्या कहा?

MS Dhoni ने कहा: "अच्छा महसूस हो रहा है। यह मत भूलें कि हमने पहले ओवर में दीपक चाहर को खो दिया था। वह हमारे लिए नए गेंद का गेंदबाज है और (सिंसांडा) मगाला आईपीएल में पहली गेंद फेंकने जा रहा था। अच्छी चीज यह रही कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। पिच शुरुआत में तेज थी और 7 ओवरों के बाद यह टर्न होने लगी। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। मगाला और प्रोटोरियस ने भी अच्छा किया।"

तुषार देशपांडे के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा: "हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन कुछ वर्षों के लिए आईपीएल में खेलना अलग तरह का दबाव लाता है। उनका घरेलू सीजन शानदार रहा, वह सुधार कर रहे हैं।"

अजिंक्य रहाणे पर बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा: "सीजन की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल फील्ड में हेरफेर करने के लिए करे। मैंने उससे कहा कि जाओ और आनंद लो, तनाव मत लो और हम तुम्हें बैक करेंगे। उसने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जिस तरह से आउट हुआ उससे खुश नहीं था, यही सब कुछ कहता है। मुझे लगता है कि हर गेम महत्वपूर्ण होता है, आप अपने सामने आने वाली समस्याओं को देखते हैं और एक समय में एक कदम उठाते हैं, अभी के लिए लीग की तालिका को ना देखें।"

ऑलराउंडर Ravindra Jadeja को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने इस मैच में 4 ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।

प्लेयर ऑफ द मैच Ravindra Jadeja ने क्या कहा?

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद Jadeja ने कहा: "जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो ऑड बॉल टर्न कर रही थी। इसलिए मैं और मिच (मिशेल सैंटनर) अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि उनके पास इतने पॉवर हिटर हैं। जब भी हम यहां आते हैं, विकेट अलग तरह से खेलता है - कभी यह सपाट होता है, कभी यह चिपचिपा होता है।"

सैंटनर के साथ साझेदारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा: "हम निश्चित रूप से चर्चा करते हैं, जो भी शुरुआत करता है वह दूसरे व्यक्ति को सलाह देता है कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। हम बात करते रहते हैं और एक दूसरे को सलाह देते रहते हैं।"

Latest News
Advertisement