MS Dhoni ने IPL से retire होने की बात कुछ इस तरह टाला है पिछले पांच सालों से
माही के इस बयान ने सोशल मीडिया में मचाई एकबार फिर सनसनी।
IPL 2023 की शुरुआत जब से हुई है, उस समय से ये पहला सीजन है जिसमें क्रिकेट के सभी फैंस काफी निराश है और वजह है। MS Dhoni का IPL से रिटायरमेंट लेना, दरअसल इस सीजन के शुरुआत होने से पहले ही सोशल मीडिया में यह चर्चा शुरु हो गई थी की यह सीजन Dhoni का आखिरी सीजन है। लेकिन इस सीजन के 45वें मैच में Lucknow Super Giants के खिलाफ जब धोनी से पूछा गया उनके रिटायरमेंट के बारे में तो उन्होंने इस सवाल का इतना मजेदार जवाब दिया। जिसे सुनते ही न सिर्फ Chennai Super Kings के फैंस बल्कि क्रिकेट जगत के हर एक फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई।
Dhoni का यह जवाब इतना मजेदार और हैरान करने वाला था की। यह बयान तेजी से आग की तरह सोशल मीडिया में फैल गया। वहीं अब इनके इस बयान से लग रहा है कि वो अगले IPL सीजन भी खेलते हुए नजर आएंगे।
रिटायरमेंट की बात पर Dhoni ने फिर दिया मजेदार जवाब
LSG के खिलाफ मैच में Dhoni के टॉस जीतने के बाद, एक बार फिर उनसे संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में धोनी की तरफ से बड़ा बयान सुनने को मिला। उन्होंने कहा कि यह आप लोगों ने तय कर लिया है कि इस सीजन के बाद में संन्यास ले लूंगा, लेकिन मैंने तो अभी तक इस बारे में कुछ कहा ही नहीं।
उनका यह जवाब सुनते ही क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, और अब ऐसा लग रहा है कि यह सीजन उनका आखिरी सीजन नहीं होगा, अगले सीजन भी हम उन्हें खेलते हुए देख पाएंगे।
हर सीजन धोनी की तरफ से मिलते है चौंकाने वाले जवाब
2019 Dhoni: इस सीजन जब धोनी से पूछा गया की वो अगला IPL सीजन खेलेंगे या नहीं?, इस बात पर धोनी ने जवाब दिया- जी हां उम्मीद तो यही है। (Hopefully, Yes)
2020 Dhoni: 2020 के सीजन में Chennai Super Kings पहली बार IPL के इतिहास में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद धोनी से पूछा गया था कि क्या यह उनका आखिरी सीजन है? तब धोनी ने कहा था- बिल्कुल नहीं ( Definitely, Not)
2021 Dhoni: यह सीजन Dhoni के लिए बेहद ही खास था। क्योंकि इसमें Dhoni ने चेन्नई को चौथी बार IPL का खिताब जिताया था। चौथी बार IPL का खिताब जीतने के बाद जब उनसे हर्षा भोगले ने पूछा कि क्या आप अगले साल भी खेलते हुए दिखाई देंगे? इस पर Dhoni ने कहा था- अभी मैंने अपना लेगेसी छोड़ा नहीं है। (Still I haven’t left behind.)
2022 Dhoni: 2022 का सीजन चेन्नई के लिए बेहद ही खराब रहा था। इस सीजन में खिलाड़ी हो या कप्तान सब के बीच में तालमेल का न होना दिखाई दिया। जिसके चलते पूरे सीजन तनाव की स्थिति बनी रही। Dhoni ने 20 मई को उस सीजन का अपना आखिरी मैच खेला, मुकाबले में टॉस के दौरान Ian Bishop ने जब उनसे पूछा- क्या वह अगले साल खेलेंगे? इस पर धोनी ने कहा, 'बिल्कुल, (Definitely, Yes) CSK फैन्स और चेपॉक के दर्शकों को धन्यवाद नहीं कहना ठीक नहीं होगा।
इनके इस बयान से लग रहा था कि चेपॉक के मैदान पर वो अपना आखिरी IPL मैच खेलेंगे। जिसके बाद वो इस लीग से संन्यास का ऐलान कर देंगे। लेकिन इस सीजन के उनके बयान ने सभी को एक बार फिर से चौंका दिया।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार