MI vs CSK: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल के 1000वें मुकाबले में भिड़ेंगी मुंबई और चेन्नई की टीमें।
आईपीएल 2023 का 12वाँ मुकाबला Mumbai Indians (MI) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच 08 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में जहाँ एक ओर घरेलू टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी, तो वहीं दूसरी ओर CSK इस सीजन अपनी दूसरी जीत हासिल करके इस लय को जारी रखना चाहेगी।
आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन उम्मीद से अधिक खराब रहा था। ऐसा पहली बार हुआ था, जब इन दोनों टीमों में से एक भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच सकी थी। हालांकि, आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही बार (2020 और 2022 में) ऐसा हुआ है जब CSK ने प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं किया है।
फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन हार से शुरुआत की थी, लेकिन वह घरेलू सरजमीं पर जीत का स्वाद चखकर आ रहे हैं। इसके अलावा बेंगलुरु में RCB के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद MI चाहेगी कि वह इस मैच में जीत हासिल करे और घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखे।
ये दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की 2 सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 बार और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 4 बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है। इसके अलावा आईपीएल में सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुँचने, फाइनल में पहुँचने और मैच जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम CSK के नाम ही दर्ज है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों टीमें इस मैच में और इस सीजन कैसा प्रदर्शन करती हैं।
IPL 2022 में Mumbai Indians और Chennai Super Kings का प्रदर्शन:
आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी सफल टीमों का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। दोनों ही टीमें पिछले सीजन 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत सकी थीं। इसी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने अंक तालिका में 9वें और मुंबई इंडियंस ने 10वें स्थान पर रहकर अपना सीजन समाप्त किया था।
पिछले 10 मैचों में MI और CSK का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Mumbai Indians और Chennai Super Kings दोनों को 4-4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में MI और CSK की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में MI का औसत स्कोर 154, सर्वाधिक स्कोर 190 और न्यूनतम स्कोर 103 रहा है। इसके अलावा, Chennai Super Kings का औसत स्कोर 167, सर्वाधिक स्कोर 217 और न्यूनतम स्कोर 97 रहा है।
MI vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल में:
कुल मैच- 34
Mumbai Indians (MI) जीता- 20
Chennai Super Kings जीता- 14
चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 में:
कुल मैच- 02
Mumbai Indians (MI) जीता- 01
Chennai Super Kings जीता- 01
MI vs CSK ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 36
Mumbai Indians (MI) जीता- 21
Chennai Super Kings जीता- 15
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार