Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

MI vs KKR: क्या Mumbai Indians रख पाएगी Kolkata Knight Riders पर अपना दबदबा कायम?

Published at :April 16, 2023 at 1:03 AM
Modified at :April 16, 2023 at 1:15 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति में सुधार करने की होगी जंग।

IPL 2023 के 22वें मैच में Mumbai Indians और Kolkata Knight Riders की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर शाम 03:30 बजे से  खेला जाएगा. यह एक बैटिंग पिच है यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है, जिसके चलते यहां बहुत रन बरसते हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के पास दम दिखाने का पूरा मौका रहेगा.

इस सीजन इन दोनों टीमों का अब तक का सफर उथल-पुथल भरा रहा है. पहले 2 मैचों में हार के बाद जहां MI को तीसरे मैच में Delhi के खिलाफ इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई. वहीं लगातार 2 जीत के बाद KKR को SRH के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इन दोनों के बीच का मुकाबला तगड़ा होने के पूरे आसार है, क्योंकि दोनों टीमें जीत के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखेंगी.

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन MI ने अभी तक 3 मुकाबले खेले है, जिसमें से उन्हें 2 मैचों में जीत, और 1 मैच में हार मिली है. वहीं KKR ने अभी तक 4 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 2 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. Mumbai को अपने पिछले मैच में Delhi के खिलाफ सीजन की पहली जीत मिली थी.

वहीं Hyderabad के हाथों मिली हार के बाद Kolkata इस मैच में उतरेगी. मुंबई जहां जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. वहीं कोलकाता भी इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. लेकिन 5 बार की IPL विजेता इस मैच में KKR के हाथों उतनी आसानी से जीत लगने नहीं देंगे.

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Mumbai Indians

MI की बात करें तो सभी फैंस इस टीम के स्टार बल्लेबाज Surya Kumar Yadav से इस मैच में चाहेंगे की उनके बल्ले से रन निकले. पिछले तीनों मैचों में यह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए है. इसलिए इस मैच में इनके ऊपर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी.

Kolkata Knight Riders

अगर KKR की बात करें तो उनके अनुभवी और ताबड़तोड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से सभी को काफी उम्मीदें होंगी. इस सीजन वो अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए है, उनका बल्ला शांत है. सभी चाहेंगे की इस मैच में वो अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करें और मैच को फिनिश करें.

MI vs KKR हेड टू हेड आंकड़े

IPL में इन दोनों ही टीमें के बीच अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले गए है, जिसमें Mumbai Indians को 19 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो वहीं Kolkata Knight Riders को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. इन आंकड़ों से यह साफ पता चल रहा है कि, अभी तक पूरी तरह से MI का पलड़ा भारी रहा है.

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Mumbai Indians- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

Kolkata Knight Riders- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

Latest News
Advertisement