IPL 2023: Orange और Purple Cap की अपडेटेड लिस्ट
किसने कैप पर जमाया कब्जा और कौन हुआ पिछे
IPL के 16 वें सीजन में अभी तक हर एक मैच में रोमांच देखने को मिल रहा है. सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस रोचक होती जा रही है, हर एक खिलाड़ी इस रेस में बने रहने के लिए मैच में जी जान लगाकर खेल रहा है. फिलहाल, फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में टॉप पर हैं, लेकिन यह रैकिंग आने वाले मैचों में बदलने के पूरे चांसेज है. तो अब देखना यह है की कौन, किसे पछाड़ कर आगे बढ़ता है.
Orange और Purple Cap की लिस्ट में बदलाव
ऑरेंज कैप कि लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे हैं RCB के कप्तान Faf Du Plessis है. जिन्होंने अभी तक 7 मैचों में 5अर्धशतक लगाते हुए कुल 405 रन जड़ दिए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर CSK के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Devon Conway है, जिन्होंने अभी तक 3 अर्धशतक समेत 7 मैचों में कुल 314 रन बनाए है. यह आने वाले मैचों में इस कैप के लिए Faf को कड़ी टक्कर देते हुए दिख सकते है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर David Warner हैं इन्होंने 6 मैचों में 285 रन बनाए हैं. वहीं Virat Kohli 279 रनों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. पांचवें स्थान पर Ruturaj Gaikwad है जिनके नाम 270 रन है.
पर्पल कैप की बात करें तो Rajasthan Royals के खिलाफ Jos Buttler का विकेट लेते ही Mohammed Siraj इस लिस्ट में Arshdeep Singh,को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए है.
Du Plessis का ऑरेंज कैप पर राज
ऑरेंज कैप पर इस समय RCB के कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी का कब्जा है. फाफ ने इस सीजन खेले 7 मैचों में अब तक 405 रन जड़ दिए है और इस कैप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है. इस सीजन हर एक मैच में यह बढ़िया पारी खेल रहे है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि इस बार यह कैप इन्हीं के नाम होगा.
इस रेस में दूसरे नंबर पर CSK के ओपनिंग बल्लेबाज Devon Conway का नाम है, जिनके बल्ले से आईपीएल 2023 में खेले सात मैचों में 314 रन निकले हैं.
IPL 2023 ऑरेंज कैप लिस्ट
Faf du Plessis (RCB)- मैच- 7, रन 405
Devon Conway (CSK)- मैच- 7, रन 314
David Warner (DC)- मैच- 6, रन 285
Virat Kohli (RCB)- मैच- 7, रन 279
Ruturaj Gaikwad (CSK)- मैच- 7, रन 270
Siraj के सिर सजी पर्पल कैप
इस सीजन अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे, RCB के गेंदबाज मोहम्मद सिराज 7 मैचों में 13 विकटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए है. Rajasthan Royals के खिलाफ बटलर का विकेट निकालते ही यह अर्शदीप सिंह को पछाड़ते हुए दूसरे से पहले स्थान पर आ गए.
वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप भी सिराज से ज्यादा पिछे नहीं है, 7 मैचों में 13 विकेट चटका कर वो दूसरे नंबर पर है.
IPL 2023 पर्पल कैप लिस्ट
1. Mohammed Siraj (RCB) - मैच- 7, विकेट- 13
2. Arshdeep Singh (PBKS) - मैच- 7, विकेट- 13
3. Yuzvendra Chahal (RR)- मैच- 7, विकेट- 12
4. Rashid Khan (GT) - मैच- 6, विकेट- 12
5. Mark Wood (LSG) -मैच- 4, विकेट- 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार