Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: Orange और Purple Cap की अपडेटेड लिस्ट

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :April 24, 2023 at 5:39 PM
Modified at :April 24, 2023 at 5:39 PM
IPL 2023: Orange और Purple Cap की अपडेटेड लिस्ट

किसने कैप पर जमाया कब्जा और कौन हुआ पिछे

IPL के 16 वें सीजन में अभी तक हर एक मैच में रोमांच देखने को मिल रहा है. सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस रोचक होती जा रही है, हर एक खिलाड़ी इस रेस में बने रहने के लिए मैच में जी जान लगाकर खेल रहा है. फिलहाल, फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में टॉप पर हैं, लेकिन यह रैकिंग आने वाले मैचों में बदलने के पूरे चांसेज है. तो अब देखना यह है की कौन, किसे पछाड़ कर आगे बढ़ता है.

Orange और Purple Cap की लिस्ट में बदलाव

ऑरेंज कैप कि लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे हैं RCB के कप्तान Faf Du Plessis है. जिन्होंने अभी तक 7 मैचों में 5अर्धशतक लगाते हुए कुल 405 रन जड़ दिए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर CSK के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Devon Conway है, जिन्होंने अभी तक 3 अर्धशतक समेत 7 मैचों में कुल 314 रन बनाए है. यह आने वाले मैचों में इस कैप के लिए Faf को कड़ी टक्कर देते हुए दिख सकते है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर David Warner हैं इन्होंने 6 मैचों में 285 रन बनाए हैं. वहीं Virat Kohli 279 रनों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. पांचवें स्थान पर Ruturaj Gaikwad है जिनके नाम 270 रन है.

पर्पल कैप की बात करें तो Rajasthan Royals के खिलाफ Jos Buttler का विकेट लेते ही  Mohammed Siraj इस लिस्ट में Arshdeep Singh,को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए है.

Du Plessis का ऑरेंज कैप पर राज

ऑरेंज कैप पर इस समय RCB के कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी का कब्जा है. फाफ ने इस सीजन खेले 7 मैचों में अब तक 405 रन जड़ दिए है और इस कैप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है. इस सीजन हर एक मैच में यह बढ़िया पारी खेल रहे है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि इस बार यह कैप इन्हीं के नाम होगा.

इस रेस में दूसरे नंबर पर CSK के ओपनिंग बल्लेबाज Devon Conway का नाम है, जिनके बल्ले से आईपीएल 2023 में खेले सात मैचों में 314 रन निकले हैं.

IPL 2023 ऑरेंज कैप लिस्ट 

Faf du Plessis (RCB)- मैच- 7, रन 405

Devon Conway (CSK)- मैच- 7, रन 314

David Warner (DC)- मैच- 6, रन 285

Virat Kohli (RCB)- मैच- 7, रन 279

Ruturaj Gaikwad (CSK)- मैच- 7, रन 270

Siraj के सिर सजी पर्पल कैप

इस सीजन अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे, RCB के गेंदबाज मोहम्मद सिराज 7 मैचों में 13 विकटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए है. Rajasthan Royals के खिलाफ बटलर का विकेट निकालते ही यह अर्शदीप सिंह को पछाड़ते हुए दूसरे से पहले स्थान पर आ गए.

वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप भी सिराज से ज्यादा पिछे नहीं है, 7 मैचों में 13 विकेट चटका कर वो दूसरे नंबर पर है.

IPL 2023 पर्पल कैप लिस्ट

1. Mohammed Siraj (RCB)  - मैच- 7, विकेट- 13

2. Arshdeep Singh (PBKS) - मैच- 7, विकेट- 13

3. Yuzvendra Chahal (RR)- मैच- 7, विकेट- 12

4. Rashid Khan (GT) - मैच- 6, विकेट- 12

5. Mark Wood (LSG) -मैच- 4, विकेट- 11

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement