Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

PBKS vs LSG: KL Rahul ने टीम के ऐतिहासिक जीत के बाद जताई खुशी, Shikhar Dhawan ने माना फेल हुआ उनका प्लान

Published at :April 29, 2023 at 7:29 AM
Modified at :April 29, 2023 at 10:29 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाये जो कि IPL इतिहास का अब दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

IPL 2023 का 38वाँ मुकाबला Punjab Kings और Lucknow Super Giants (PBKS vs LSG) के बीच मोहाली में खेला गया, जिसमें KL Rahul की मेहमान टीम ने 56 रनों से जीत हासिल की। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक दूसरे से भिड़े थे। LSG के ऑलराउंडर Marcus Stoinis (40 गेंदों पर 72 रन और 1/21) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो मेजबान Punjab Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 257 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी PBKS सिर्फ 201 रनों पर आलआउट हो गई और उन्हें 56 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस तरह से LSG ने PBKS से अपनी पिछली हार का बदला भी लिया।

गौरतलब हो कि, Punjab Kings को इस सीजन 8 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, वह अभी भी 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद हैं। इस सीजन तीसरी हार झेलने के बाद PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।

PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने क्या कहा?

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर Shikhar Dhawan ने कहा: "हमने बहुत अधिक रन दिए और हमने इसके लिए कीमत चुकाई। मुझे लगता है कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेलने की रणनीति दिक्कत कर गई, जबकि केएल ने एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाया था। मैंने कुछ बदलने की कोशिश की और यह काम नहीं किया, लेकिन यह सब ठीक है। यह मेरे लिए एक अच्छी सीख है और हम और मजबूत होकर वापस आएंगे।

शाहरुख खान को नंबर 8 पर बल्लेबाजी कराने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा: "कोई विशेष कारण नहीं था लिवी वहां था और यहां तक कि सैम भी काफी अच्छा हिट करता है इसलिए हमने इसे इसी तरह रखा।

इम्पैक्ट सब का उपयोग करने पर धवन कहा: "यह अच्छा है। कभी-कभी यह काम करता है और कभी-कभी यह नहीं होता है, लेकिन यह ऐसा ही है।"

Lucknow Super Giants ने इस सीजन 8 मैचों में 5वीं बार जीत हासिल की है और अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले उन्हें पिछले मैच में GT के खिलाफ आसान स्कोर को चेज करते हुए हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के बाद LSG के कप्तान KL Rahul ने बड़ी बात कही।

LSG के कप्तान KL Rahul ने क्या कहा?

KL Rahul ने कहा: "यह टी20 चलन के खिलाफ है। उस पर उंगली नहीं उठा सकता। खुशी है कि हमें जीत मिली। अब से हर मैच काफी अहम होगा। आखिरी गेम के बाद हमने ब्रेक लिया था। हम उसके बाद फ्रेश होकर वापस आए। हम स्पष्ट थे कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। जब आप ऐसे विकेट देखते हैं तो आप बल्लेबाज के रूप में उत्साहित हो जाते हैं। 250 रन बनाना यह बताता है कि हमने कैसी बल्लेबाजी की।"

"आप जो उम्मीद कर सकते हैं उससे परिचित हैं। सिर्फ विकेटों से परिचित होने से मदद मिलती है। हम हमेशा शुरुआत में टोन सेट करने की बात करते हैं। हमारे पास मेयर्स, स्टोइनिस जैसे लोग थे। बडोनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हुड्डा भी। थिंक टैंक ज्यादातर सोचता है और मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। और अगर यह हमें सूट करता है, तो हम योजना के साथ आगे बढ़ते हैं।"

इस मैच में LSG के ऑलराउंडर Marcus Stoinis ने 40 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1.5 ओवरों में 21 रन खर्च करके कप्तान शिखर धवन के रुप में एक विकेट भी चटकाया। स्टोइनिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर बड़ी बात कही।

प्लेयर ऑफ द मैच Marcus Stoinis ने क्या कहा?

Marcus Stoinis ने कहा: "उंगली ठीक है। यह अब बेहतर है। हम स्कैन कराएंगे। हम इस विकेट और अपने घर के विकेट के बीच के अंतर को लेकर मजाक कर रहे थे। सिर्फ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहा था। आयुष भी फ़्लायर पर उतर गया। मुझे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने और उसे खत्म करने की जिम्मेदारी लेना पसंद है। मैंने अपने करियर में हर जगह बल्लेबाजी की है। मैं नेट्स में कुछ स्विंग कर रहा था। इसलिए, वे उत्साहित हो गए और मुझे नई गेंद दी। किसी को सपाट पिच पर गेंदबाजी करना पसंद नहीं है। घरेलू विकेट मेरे लिए अधिक उपयुक्त है क्योंकि मेरी गति में बदलाव से मुझे वहां मदद मिलती है।"

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement