Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IPL में पर्पल कैप जीतने वाले सभी खिलाडियों की लिस्ट

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :May 26, 2024 at 10:44 PM
Modified at :May 26, 2024 at 10:45 PM
IPL में पर्पल कैप जीतने वाले सभी खिलाडियों की लिस्ट

दो भारतीय और एक विदेशी गेंदबाज ने इस कैप पर 2-2 बार किया है कब्जा।

IPL में Purple Cap सभी गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा इनाम है अपनी टीम को खिताब जिताने के अलावा हर गेंदबाज इस कैप को जीतने का सपना देखते हैं. हर मैच के बाद जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पहले नंबर पर होता है उसे इसका हकदार माना जाता है. हर सीजन हम देखते है कि पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक होती है. एक गेंदबाज किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करके मैच का रुख मोड़ देते है.

अब तक हुए 15 सीजन में 15 गेंदबाजों ने इसे जीता है. इनमें 8 विदेशी गेंदबाज और 6 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं. वेस्टइंडीज के Dwayne Bravo और भारतीय गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar और Harshal Patel ने इस कैप को 2-2 बार जीता है.

इन खिलाड़ीयों ने Purple Cap को किया है अपने नाम

2008: Sohail Tanvir (RR)- 22 विकेट

IPL के पहले ही सीजन यानी की 2008 में Sohail Tanvir ने केवल 11 पारियों में 22 विकेट लिए थे और 2008 में Purple Cap जीतने वाले एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए थे. वहीं एक मैच में इन्होंने 6 विकेट भी झटके थे जिसके बाद 11 साल तक उनके नाम एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना रहा.

2009: RP Singh (DC)- 23 विकेट

IPL के दूसरे सीजन यानि की 2009 में RP Singh ने Purple Cap का खिताब हासिल किया था. इन्होंने 16 पारियों में 23 विकेट लिए थे और उस सीजन Deccan Chargers के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट निकालने में कामयाब हुए थे. वहीं उस सीजन Kolkata Knight Riders के खिलाफ पहले ही मैच में 4 विकेट निकाल कर इन्होंने इस कैप के लिए अपनी दावेदारी रख दी थी.

2010: Pragyan Ojha (DC)- 21 विकेट

IPL 2010 में Pragyan Ojha ने Deccan Chargers के लिए खेलते हुए उस सीजन सबसे ज्यादा 21 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके चलते Purple Cap इन्होंने जीता था. इन्होंने उस सीजन एक बार 3 और छह बार 2 विकेट लिए थे.

2011: Lasith Malinga (MI)- 28 विकेट

IPL 2011 में  Lasith Malinga ने Mumbai Indians के तरफ से खेलते हुए 28 विकेट लिए थे और Purple Cap को हासिल किया था. इन्होंने उस सीजन चौथे मैच में ही Delhi Daredevils के खिलाफ 5 विकेट लेकर मैच को एकतरफा कर दिया था.

2012: Morne Morkel (DD)- 25 विकेट

IPL 2012 में Delhi Daredevils के लिए 25 विकेट लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज Morne Morkel ने उस सीजन Purple Cap को हासिल किया था. इन्होंने उस सीजन 3 मैचों में 3 विकेट लिए थे और एक मैच में 4 विकेट भी अपने नाम किया था.

2013: Dwayne Bravo (CSK)- 32 विकेट

IPL 2013 में कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर Dwayne Bravo ने उस सीजन IPL का सबसे सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन किया था. उन्होंने 18 पारियों में 32 विकेट झटके थे और IPL इतिहास में किसी एक सीजन सबसे ज्यादा विकेट निकालना वाले गेंदबाज बन गए थे. उनका यह रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया. हालांकि साल 2021 में Harshal Patel ने उनकी बराबरी की थी.

2014: Mohit Sharma (CSK)- 23 विकेट

IPL 2014 में Mohit Sharma ने Chennai Super Kings के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. उन्होंने उस सीजन सबसे ज्यादा 4 विकेट Mumbai Indians के खिलाफ लिए थे. मोहित के उस सीजन बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी जगह बनाई.

2015: Dwayne Bravo (CSK)- 26 विकेट

IPL 2015 में Dwayne Bravo दूसरी बार Purple Cap का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने उस सीजन 26 विकेट लिए थे, साथ ही वो IPL में पहले ऐसे ऑलराउंडर है जिनके नाम Purple Cap का खिताब है. वहीं यह वेस्टइंडीज के भी एकमात्र खिलाड़ी है जिनके नाम यह कैप है. 

2016: Bhuvneshwar Kumar (SRH)- 23 विकेट

भारतीय क्रिकेटर Bhuvneshwar Kumar ने IPL 2016 में 23 विकेट लिए और टूर्नामेंट के अंत तक Purple Cap के धारक बने रहे. Bhuvneshwar उस समय युवा ही थे और उनके अंदर खेल के प्रति एक अलग लेवल का उत्साह देखने को मिलता था. इन्होंने Gujarat Lions के खिलाफ एक मैच में अधिकतम 4 विकेट लिए थे, जो 2016 में अपनी पहली आईपीएल श्रृंखला खेल रहे थे.

2017: Bhuvneshwar Kumar (SRH)- 26 विकेट

IPL 2017 में Bhuvneshwar Kumar ने लगातार दूसरी बार Purple Cap का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद वो IPL इतिहास में लगातार दो बार इस कैप को हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए. इन्होंने उस सीजन कुल 26 विकेट झटके थे.

2018: Andrew Tye (KXIP)- 24 विकेट

IPL 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Andrew Tye ने Kings XI Punjab के लिए खेलते हुए 14 पारियों में 24 विकेट लिए थे और Purple Cap का खिताब अपने नाम किया. उस सीजन Tye एक आईपीएल सीजन में तीन बार 4 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने थे. 

2019: Imran Tahir (CSK)- 26 विकेट

IPL 2019 में Imran Tahir Purple Cap का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने उस सीजन Chennai Super Kings की तरफ से खेलते हुए 26 विकेट लिए थे, और एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए थे.

2020: Kagiso Rabada (DD)- 30 विकेट

IPL 2020 में दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज Kagiso Rabada ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 17 पारियों में 30 विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें  Purple Cap से सम्मानित किया गया. 

2021: Harshal Patel (RCB)- 32 विकेट

IPL 2021 में Harshal Patel ने 32 विकेट लिए और Purple Cap का खिताब अपने नाम किया. Harshal ने उस सीजन 32 विकेट लेकर Dwayne Bravo की बराबरी कर ली और दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हो.

2022: Yuzvendra Chahal (RR)- 27 विकेट

IPL 2022 में Yuzvendra Chahal ने 17 मैचों में 27 विकेट लिए. जिसके बाद वो तीसरे स्पिनर बन गए जिन्होंने Purple Cap जीता हो. वहीं उस सीजन Chahal IPL इतिहास में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र स्पिनर भी बने.

2023: Mohammed Shami (GT)- 28 विकेट

Mohammed Shami ने अपने उल्लेखनीय गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते 2023 के IPL सीजन में Purple Cap का खिताब हासिल किया। Shami ने इस पूरे सीजन के दौरान खेले 17 मैचों में कुल 28 विकेट हासिल किए। जिसमें 11 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनके इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं।

2024: Harshal Patel (PBKS)- 24 विकेट

पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने के बावजूद, उनके स्टार पेसर हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में पर्पल कैप पर कब्जा किया। हर्षल ने लीग स्टेज के दौरान खेले गए अपने 14 मैचों में 19.87 की औसत से 24 विकेट लिए और आईपीएल में दूसरी बार इस कैप को जीता।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement