Rashid Khan ने ली IPL में पहली हैट्रिक, बतौर कप्तान भी बनाया यह रिकॉर्ड

हार्दिक पंड्या की जगह आज गुजरात की कमान थी राशिद के हाथ।
आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में Gujarat Titans के कार्यवाहक कप्तान Rashid Khan ने अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक ली। Kolkata Knight Riders के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में उनके हैट्रिक ने मैच का रुख पलट दिया था, लेकिन अंत में Rinku Singh की अविश्वसनीय पारी के चलते मेजबान गुजरात टाइटंस को हार झेलनी पड़ी।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स में 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया। KKR की ओर से Rinku Singh (21 गेंदों पर 48* रन) ने अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे कप्तान बने Rashid Khan:
गौरतलब हो कि, Rashid Khan इस मैच में नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में Gujarat Titans की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने इस मैच के 17 ओवर ओवर में क्रमशः आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को शुरुआती लगातार 3 गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरा किया। इसी के साथ वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे कप्तान भी बन गए।
Rashid Khan के अलावा ये कप्तान भी आईपीएल में ले चुके हैं हैट्रिक:
आईपीएल इतिहास में Rashid Khan के अलावा युवराज सिंह और शेन वॉटसन जैसे कप्तान यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, युवराज आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में 2 बार हैट्रिक ली है। साल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था। इसके अलावा, वह आईपीएल के इकलौते ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने एक सीजन में 2 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
इसके अलावा, शेन वॉटसन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। इस दौरान उन्होंने शिखर धवन मोजेज हेनरिक्स और कर्ण शर्मा का विकेट लिया था।
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले कप्तान:
- युवराज सिंह (पंजाब किंग्स- 2 बार) - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद, 2009
- शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2014
- Rashid Khan vs Kolkata Knight Riders, 2023* (आज)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT