Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

RCB vs RR Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :April 23, 2023 at 11:49 AM
Modified at :April 23, 2023 at 11:49 AM
RCB vs RR Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर बन सकते है मालामाल

IPL 2023 का 32वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore (RCB) और Rajasthan Royals (RR) के बीच होगा. यह मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा. बैंगलोर की टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्हें 3 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अब तक 6 मुकाबले खेले है जिसमें उन्हें 4 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है.

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, RCB 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, वहीं RR 8 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर मौजूद है.

RCB vs RR फैंटसी टिप्स

इस मुकाबले में आप RCB के स्टार बल्लेबाज़ Virat Kohli और  Faf du Plessis को अपनी टीम में शामिल कर सकते है. यह दोनों ही  खिलाड़ी इस सीजन अच्छी फॉर्म में मौजूद है. पिछले मैच में PBKS के खिलाफ एक बार फिर इन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को बढ़िया स्टार्ट दिया. यह दोनों अगर टीम में रहे तो बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबुत बन जाएगा और इनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते है.

Shimron Hetmyer जैसे बढ़िया मैच फिनिशर को भी टीम में शामिल करना चाहिए. इस सीजन यह अच्छी लय में नजर आ रहे है. वहीं चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग पिच पर यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते है और गेंदबाजों पर हावी हो सकते है.

Mohammed Siraj और Yuzvendra Chahal जैसे इन फॉर्म गेंदबाजों को आप अपनी टीम में जगह दे सकते है. इनके फॉर्म को देखते हुए यह तो तय है कि यह इस मैच में भी बढ़िया गेंदबाजी करेंगे. ऐसे में यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपको फायदा हो सकता है.

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Virat Kohli-  Virat इस सीजन कमाल की फॉर्म में है. 6 मैचों में उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है. वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह तीसरे स्थान पर मौजूद है. इस सीजन हर एक मैच में यह बढ़िया स्टार्ट दे रहे है. चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग पिच पर यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेल सकते है. ऐसे में यह अगर आपकी टीम में हुए तो आपको फायदा हो सकता है.

Faf Du Plessis- इनके साथ Faf Du Plessis की जोड़ी बहुत अच्छी नजर आ रही है. दोनों के बीच का तालमेल अच्छा है. यह दोनों मिलकर एक बढ़िया स्टार्ट भी दे रहे है. वहीं SRH के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल होने के बावजूद Faf ने एक शानदार पारी खेली. इस वजह से इन दोनों को ओपनिंग जोड़ी के रूप में आप अपनी टीम में चुन सकते है.

Glenn Maxwell-  Maxwell आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. CSK के खिलाफ हमें इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की झलक भी देखने को मिल गई. चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग पिच पर यह गेंदबाजों पर हावी हो सकते है और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छी पारी खेल सकते है. 

Sanju Samson- Sanju ने भी पिछले कुछ मैचों में RR के लिए मैच जिताऊ पारी खेली है. यह अगर आपकी टीम में हुए तो इनकी बढ़िया बल्लेबाजी के चलते आपको फायदा हो सकता है.

Dhruv Jurel- Dhruv Jurel भले ही एक युवा अनकैप्ड खिलाड़ी हो. लेकिन इस सीजन इन्होंने अपने बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया है कि इनके अंदर कितना टैलेंट भरा है. इनके जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग पिच और भी बढ़िया खेल सकते है. ऐसे में इनके टीम में होने से आप अच्छे मैच प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते है.

Shimron Hetmyer- Hetmyer को भी टीम में शामिल करना चाहिए. यह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन मैच को बढ़िया तरीके से फिनिश कर रहे है. इनके जैसे बड़े फिनिशर और आक्रामक बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहिए. क्योंकि यह अपनी पारी से मैच का रुख बदल सकते है.

Ravichandran Ashwin- Ashwin इस सीजन किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही यह बल्ले के साथ भी जरुरत के समय योगदान दे रहे है. इनकी इंपैक्टफुल पारी के चलते टीम को जीत हासिल करने में आसानी हो रही है. इस वजह से यह अगर टीम में रहे तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिलेंगे.

Trent Boult- Boult का टीम में रहना बहुत जरूरी है, बैंगलोर की पिच जहां बल्लेबाजों को मदद मिलती हैं, उस पिच पर भी यह बढ़िया गेंदबाजी करने का दम रखते है. इनका मौजूदा फॉर्म बल्लेबाजों के लिए समस्या का कारण बन सकता है. ऐसे में इनके जैसे आक्रामक गेंदबाज के टीम में होने से आपको फायदा होगा. 

Mohammed Siraj-  Siraj इस सीजन RCB की तरफ से बहुत बढ़िया गेंदबाजी कर रहे है. PBKS के खिलाफ पिछले मैच में भी इन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. वहीं इस स्पैल के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में भी यह पहले पायदान पर पहुंच गए है. ऐसे में इनके जैसे गेंदबाज को टीम में रखना बहुत जरूरी है.

Sandeep Sharma- Sandeep ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है. साथ ही जरूरत के समय टीम को विकेट भी निकाल कर दिए है. जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इनका चयन कर सकते है.

Yuzvendra Chahal- इस समय 6 मैचों में 11 विकेट के साथ Chahal पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है. इनके यह आंकड़े ही बताते है कि यह इस समय कितने अच्छे फॉर्म में है. इनके जैसे गेंदबाज को टीम में पिक करना ही चाहिए ताकि इनके बढ़िया प्रदर्शन का आप फायदा उठा सको.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं  इस टीम के कप्तान की बात करें तो Virat Kohli को टीम का कप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि इस सीजन वो बहुत जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है. पिछले मैच में भी इन्होंने 50 के आंकड़े को छुआ. यह मैच जो की चिन्नास्वामी के मैदान पर होने वाला है. वहां पर इनके बल्ले से एक और बढ़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. इसलिए कल के मैच में इन्हीं को टीम की अगुवाई करने के लिए चुनना चाहिए. इससे आपको फायदा मिल सकता है.

उपकप्तान

वहीं टीम के उपकप्तान के रूप में Faf Du Plessis को चुनना चाहिए. इस सीजन Virat के साथ मिलकर यह भी टीम को एक अच्छी शुरुआत दे रहे है. पिछले मैच में भी इन्होंने चोटिल होने के बावजूद एक बढ़िया पारी खेली, इस मैच में भी यह गेंदबाजों को धो सकते है. जिसके चलते इन्हीं को टीम के उपकप्तान के रूप में चुनना चाहिए. क्योंकि यह आपको अच्छे मैच प्वाइंट दिला सकते है.

मैच की Dream 11

कप्तान- Virat Kohli

उप-कप्तान – Faf Du Plessis

विकेटकीपर- Sanju Samson

बल्लेबाज- Virat Kohli, Faf Du Plessis, Shimron Hetmyer, Dhruv Jurel

ऑलराउंडर- Glenn Maxwell, Ravichandran Ashwin

गेंदबाज- Mohammad Siraj, Trent Boult, Sandeep Sharma, Yuzvendra Chahal

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement