RCB vs RR: Virat Kohli ने मैच जीतने के बाद किया Mohammed Siraj और Glenn Maxwell की जमकर की तारीफ
मैक्सवेल ने खेली 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी।
IPL 2023 का 32वाँ मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच बेंगलुरु में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की। RCB के बल्लेबाज Glenn Maxwell को 44 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, इस मैच में Faf Du Plessis की जगह Virat Kohli रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे थे।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई Royal Challengers Bangalore ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना सकी और उन्हें 7 रनों से हार झेलना पड़ा।
बता दें कि, Rajasthan Royal को इस सीजन 7 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वह PBKS और LSG के खिलाफ हार झेल चुके हैं। फिलहाल वह अभी भी अंक तालिका में पहले स्थान पर बने हुए हैं। लगातार दूसरी हार झेलने के बाद RR के कप्तान Sanju Samson ने बड़ी बात कही।
RR के कप्तान Sanju Samson ने क्या कहा?
Sanju Samson ने कहा: "मुझे लगता है कि जब आप इस मैदान पर खेल रहे होते हैं तो 10, 12, 13 रन एक ओवर में पीछा करने योग्य होते हैं। यह गति प्राप्त करने के बारे में है, आम तौर पर हेट्टी (हेटमायर) हमारे लिए यह करता है, लेकिन आज उसका दिन नहीं था।"
जेसन होल्डर से पहले रविचंद्रन अश्विन को भेजने के फैसले पर सैमसन ने कहा: "सोच बदलती रहती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट कैसा खेलता है, हम उस समय पर फैसला करते हैं जब विकेट गिरता है। अश्विन ने अपने अनुभव के साथ पिछले कुछ मैचों में दबाव के क्षणों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अहमदाबाद के मैच में एक छक्का और एक चौका और हमें लगा कि हम उनके अनुभव पर भरोसा कर सकते हैं।"
उन्होंने टीम की लगातार हार पर कहा: "आईपीएल के खेल में जीत और हार बहुत कम अंतर से होती है, छोटे-छोटे बॉक्स चेक करते रहें, हमें उन सभी को चेक करते रहने की जरूरत है। अगर हमें दो हार का सामना करना पड़ा, तो हमें अपने मोज़े को ऊपर खींचने और अगले गेम में मजबूत वापसी करने की जरूरत है।"
Royal Challengers Bangalore ने इस सीजन 7 मैचों में चौथी जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें इस सीजन KKR, LSG और CSK के खिलाफ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि MI, DC, PBKS और अब RR के खिलाफ जीत हासिल हुई है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद RCB के कप्तान Virat Kohli ने बड़ी बात कही।
RCB के कप्तान Virat Kohli ने क्या कहा?
Virat Kohli ने कहा: "सच कहूं तो टॉस के दौरान हमारी यह चर्चा हुई थी। पिच सूखी लग रही थी और मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे 10 ओवर दूधिया रोशनी में खेलेंगे जो यहां काफी मुश्किल है। फायदा यह हुआ कि गेंद खराब हो गई। हालाँकि, इम्पैक्ट प्लेयर नियम और अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ, खेल हमेशा जारी रहता है। इसलिए इतने करीबी गेम देखने को मिल रहे हैं।"
"मैक्सी (Glenn Maxwell) और फाफ (Faf Du Plessis) का काउंटर अटैक चेन्नई के खेल से भी बेहतर था, यह उस दिन से बेहतर सतह थी। मैक्सी ने महज चार ओवर में मैच का अंत कर दिया। हमने सोचा था कि 160 रन पर्याप्त हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे हमें 190 रन बनाने में मदद मिली।"
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर कोहली ने कहा: "अभूतपूर्व, उसने अतीत में उसे (बटलर) आउट किया है और वह उतनी ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा है जितनी मैंने कभी देखी है। नई गेंद के साथ दौड़ते हुए वह उस इरादे और आत्मविश्वास को दिखाता है, उसके पास पर्पल कैप है और इसके अच्छे कारण हैं। वह अटैक का नेतृत्व कर रहा है और उम्मीद है कि जोश (हैजलवुड) अगले गेम में आएगा।"
हर्षल पटेल पर बात करते हुए उन्होंने कहा: "वह हमेशा कठिन ओवर फेंकता है, यह चिन्नास्वामी के लिए आसान नहीं है। उसने DC के खिलाफ और आज भी मैच समाप्त किए हैं। जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया है, उसके लिए बहुत बड़ा श्रेय जाता है। हम उस पर विश्वास करते हैं कि वह डेथ में अच्छा करेगा। जब भी हेज़लवुड आते हैं, तो हम एक अलग आक्रमण की तरह दिख सकते हैं।"
Glenn Maxwell ने इस मैच में 44 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने Faf Du Plessis के साथ मिलकर 127 रनों की बेहतरीन साझेदारी भी की। उनके इस शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद मैक्सवेल ने यह बयान दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच Glenn Maxwell ने क्या कहा?
Glenn Maxwell ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी पर कहा: "यह एक ऐसा पोजिशन है जहां मुझे बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है, मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा किया है, जब हम शुरुआती विकेट खो देते थे। उन्होंने मुझे वहां जाने और खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी दी है। मैं इस सीजन में अच्छी फॉर्म के साथ आया था, और चेंजरूम से वह भरोसा है, जिससे फर्क पड़ता है। नई गेंद अच्छी तरह से स्किड हुई, इसलिए हमें व्यस्त और सक्रिय रहना पड़ा।"
"मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पावरप्ले को खत्म किया, उसने (डु प्लेसी ने) नींव रखी, हालांकि अंत में थोड़ी समस्या दिखी। जब वह बीच में वह आउट हो गया तो मुझे लगा कि यह मेरा काम है कि मैं गहराई से बल्लेबाजी करूं, यह एक मैच-अप था जो मेरे अनुकूल था और मेरी ओर से कुछ खराब एक्जीक्यूशन था। मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ एक रन ले सकता हूं, तो शायद मैं डेथ ओवरों के लिए उपयोगी हो सकता था। जब तक मैं हमला कर सकता हूं तब तक नए बल्लेबाजों को व्यवस्थित होने दें। हालांकि, अंत में जीत से वास्तव में खुश हूं।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार