RCB vs DC: Royal Challengers Bangalore की निगाहें वापसी पर, Delhi Capitals चाहेगी खोलना खाता
जीत की तलाश में भिड़ेंगी दोनों टीमें।
IPL 2023 का 20वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Delhi Capitals के बीच में होगा. यह मैच बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत कर अपने खराब नेट रन रेट में सुधार करना चाहेगी. RCB ने इस सीजन का स्टार्ट अच्छा किया था, लेकिन उसके बाद वो जीत की पटरी से ही उतर गई. ऐसे में इस मैच को जीतकर Bangalore फिर से जीत की राह तलाशेगी. Delhi भी खराब प्रदर्शन से सीख कर, इस मैच में हार के सिलसिले को खत्म करने के इरादे से उतरेगी.
कौन पड़ेगा किस पर भारी?
अगर हम RCB की बात करें तो इन्हें अपने पहले 3 मैच में से सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है. MI के खिलाफ पहला मैच शानदार तरीके से जीतने के बाद, इन्हें लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं Delhi की बात करें तो इस सीजन इनकी शुरुआत बहुत खराब हुई है. इन्होंने अभी तक 3 मैच खेले है और तीनों में हार हाथ लगी है.
DC जहां अभी तक अपना खाता खोलने के लिए जूझ रही है. तो वहीं RCB भी फिर से जीत की राह पर लौटने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है. ऐसे में यह तो तय है कि कल के मैच में जीत हासिल करने के लिए यह दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुए दिखेंगी. लेकिन Bangalore को उन्हीं के होम ग्राउंड पर हराना Delhi के लिए आसान नहीं होगा
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Royal Challengers Bangalore
RCB की बात करें तो उनके अनुभवी बल्लेबाज Virat Kohli पर सभी की निगाहें होंगी, सभी चाहेंगे की विराट पिछले मैच की तरह इस मैच में भी एक बढ़िया पारी खेले. LSG के खिलाफ विराट ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी, और Bangalore को एक तेज शुरुआत दी थी. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सभी फैंस को उनसे Delhi के खिलाफ भी एक बढ़िया पारी की उम्मीद रहेगी.
Delhi Capitals
दिल्ली की बात करें तो उनके तेज गेंदबाज Anrich Nortje पर सभी की नजरें होंगी. पिछले मैच में इनकी गेंदबाजी पर बहुत रन पड़े थे और यह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे. इस मैच में इनसे सभी फैंस को उम्मीद होगी की यह अच्छी गेंदबाजी करें और विपक्षी टीम को शुरुआती झटके दें.
RCB vs DC हेड टू हेड
IPL में अभी तक RCB और DC 27 बार आपस में भिड़ चुकी है. जिसमें Bangalore ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं Delhi केवल 10 मुकाबले ही जीत सकी है. अभी तक इस भिड़ंत में Bangalore का दबदबा दिखा है. इस बार देखना यह होगा कि RCB अपना दबदबा कायम रखती है या DC अपना पुराना हिसाब चुकता करती है.
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं.
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Royal Challengers Bangalore (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा,डेविड विली,, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
Delhi Capitals (DC): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव,अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा