Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

KKR vs SRH: शतकवीर Harry Brook ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद आलोचकों को लिया आड़े हाथ

Published at :April 15, 2023 at 6:16 AM
Modified at :April 15, 2023 at 1:17 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने ठोका IPL 2023 का पहला शतक।

IPL 2023 का 19वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad के बीच कोलकाता में खेला गया, जिसमें Aiden Markram की कप्तानी वाली SRH को रनों से जीत हासिल हुई। इस मैच में SRH के सलामी बल्लेबाज Harry Brook ने 55 गेंदों पर शतक जड़ा और उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो, मेजबान Kolkata Knight Riders ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए Sunrisers Hyderabad को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने निर्धारित 20 ओवरों में Harry Brook के शतक की मदद से 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में उतरी KKR सिर्फ रन ही बना सकी और उन्हें रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Kolkata Knight Riders को इस सीजन दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्हें सीजन के शुरुआती मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ डीएलएस मेथड के जरिए 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। 4 मैचों में दूसरी हार झेलने के बाद कप्तान Nitish Rana ने इस मैच पर बड़ी बात कही।

KKR के कप्तान Nitish Rana ने क्या कहा?

Nitish Rana ने कहा: "रन चेज पर तारीफों के लिए शुक्रिया। मुझे लगता है कि हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह योजना के मुताबिक नहीं थी। कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसा था, यह 230 रम वाला विकेट नहीं था। किसी दिन आपको रिंकू जैसी पारी मिलेगी, लेकिन हर दिन नहीं। हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हम खेल को गहराई तक ले जाना चाहते थे और फिर आप नहीं जान पाएंगे कि क्या होगा।"

"होम एडवांटेज एक बात है, लेकिन हम जानते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिचें हमेशा इसी तरह से खेलती हैं, हमें उम्मीद थी कि यहां 200 का स्कोर होगा और हम इस तरह से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हमें बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत है। आज मुख्य गेंदबाज भी रन लुटा रहे थे लेकिन मैं ज्यादा आलोचनात्मक नहीं हो सकता क्योंकि ये वही गेंदबाज हैं जो मुझे एक दिन फिर जिताएंगे। हमने जो लड़ाई दिखाई उससे बहुत खुश हूं लेकिन अगर हमें दो अंक भी मिल जाते तो यह और अच्छा होता।"

Sunrisers Hyderabad में इस सीजन शुरुआती 2 मैचों में क्रमशः RR और LSG के खिलाफ हार झेलने के बाद शानदार वापसी की है और उन्होंने लगातार 2 मुकाबले (क्रमशः PBKS और KKR के खिलाफ) जीत लिए हैं। इस मैच में अपनी टीम की बड़ी जीत से खुश होकर SRH के कप्तान Aiden Markram आमने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

SRH के कप्तान Aiden Markram ने क्या कहा?

Aiden Markram ने कहा: "घर से बाहर जीतकर अच्छा लग रहा है। हमेशा से पता था कि यह एक मुश्किल मैच होने वाला था। उनकी हिटिंग पॉवर को देखते हुए हम जानते थे कि यह टोटल सुरक्षित नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने जज्बा दिखाया। मैं भाग्यशाली था कि हमने शानदार शुरुआत की। यह मैच को आसान बनाता है। यदि हम काफी गहराई तक बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको (आने वाले बल्लेबाजों को) आजादी मिलती है।"

"हम सभी Harry Brook को जानते हैं- उसकी काबिलियत हमने देखी है। Harry Brook जैसे खिलाड़ी को ढेर सारी गेंदों का सामना करने का समय देना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। वह (भुवनेश्वर कुमार) मिस्टर रिलायबल फॉर श्योर हैं। निश्चित रूप से वह ड्रेसिंग रूम में मदद करता है। यह लोगों का एक बड़ा समूह है। आखिर में यह क्रिकेट है, जो हमेशा आपको सबक सिखाता है।"

IPL 2023 के ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर SRH द्वारा खरीदे गए इंग्लैंड के बल्लेबाज Harry Brook अब तक पिछले 3 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। हालांकि, इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 55 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100* रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी की बदौलत वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

प्लेयर ऑफ द मैच Harry Brook ने क्या कहा?

Harry Brook ने कहा: "यह एक खास रात थी। शुक्र है कि हम भी हद पार कर गए। बीच में थोड़ा तनाव हुआ। बहुत सारे लोग कहते हैं कि टी20 में ओपनिंग करके बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा समय होता है। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं। मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में काफी सफलता मिली है। वहां अपना नाम किया। मेरे चार टेस्ट शतक इस एक से अधिक होने चाहिए।"

"आज रात भीड़ बहुत अधिक थी। मुझे बहुत मज़ा आया। मैं खुद पर थोड़ा दबाव बना रहा था। आप सोशल मीडिया पर चले जाते हैं और लोग आपको बकवास कह रहे हैं। वहाँ बहुत सारे भारतीय प्रशंसक हैं जो आज रात कहेंगे कि अच्छा किया। लेकिन वे कुछ दिन पहले मुझे थप्पड़ मार रहे थे। ईमानदारी से कहूँ तो मुझे खुशी है कि मैं उन्हें बंद कर सका।"

Latest News
Advertisement