SRH vs KKR: Sunrisers Hyderabad के गढ़ में Kolkata Knight Riders करने उतरेगी हिसाब चुक्ता

क्या Harry Brook इस मैच में भी दोहराएंगे पिछले मैच का किस्सा।
IPL 2023 का 47वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Kolkata Knight Riders (SRH vs KKR) के बीच में होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन SRH ने अभी तक 8 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं KKR ने अभी तक 9 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत और 6 में हार मिली है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, हैदराबाद 6 अंको के साथ नौवें स्थान पर है, वहीं कोलकाता 6 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही टीमें एक बार पहले भी भिड़ चुकी है, जिसमें हैदराबाद ने कोलकाता को उसके घर में धूल चटाया था। वहीं दूसरी तरफ इस वक्त इन दोनों का ही प्रदर्शन कुछ खास नहीं है दोनों ही टीमें अंक तालिका में निचले स्थान पर मौजूद है।
जिसके चलते इस मैच में दोनों ही टीमें जीतने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी। हालांकि पिछले मैच और कोलकाता के अभी के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में भी SRH, KKR पर भारी पड़ सकती है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
Sunrisers Hyderabad (SRH)- Hyderabad के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज Mayank Agarwal ने बनाए है। Mayank ने 8 मैचों में कुल 169 रन जोड़े हैं। अभी तक जब भी इनका बल्ला चला है टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इस मैच में सबकी नजरें इन पर रहेगी और बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इनके बल्ले से सब एक बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।
Kolkata Knight Riders (KKR)- इस सीजन KKR के लिए अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन Venkatesh Iyer ने बनाए हैं। Iyer के बैट से 9 मैचों में 296 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। जिसके चलते इस समय सबसे ज्यादा उम्मीदें इनसे होंगी की कम से कम इनके बल्ले से रन निकले ताकि टीम को बल्लेबाजी में थोड़ी सहायता मिल सके।
SRH और KKR के बीच हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक के मुकाबलों पर नजर ड़ाले तो KKR की टीम का SRH के खिलाफ पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए है. जिसमें से 15 मैच KKR ने जीते है, वहीं SRH को सिर्फ 8 मैच में ही जीत मिली है.
लेकिन इस सीजन इन दोंने के बीच खेले गए पिछले मैच की बात करें तो, उस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को उसके घर में 23 रनों से मात दी थी। जिसके चलते इस मैच में भी इन दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का देखने को मिलेगा।
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Sunrisers Hyderabad (SRH)- अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक
Kolkata Knight Riders (KKR)- नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, डेविड वीजे, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)