SRH vs MI: Sunrisers Hyderabad के सामने होगी Mumbai Indians की चुनौती, दोनों टीमें लगाना चाहेगी जीत की हैट्रिक
आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई का पलड़ा रहा है हैदराबाद पर भारी।
IPL 2023 का 25वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad (SRH) और Mumbai Indians (MI) के बीच में होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. SRH और MI दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी. Mumbai ने जहां अपने पिछले मुकाबले में KKR को शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से हराया था.
वहीं Hyderabad ने भी Kolkata को अपने पिछले मुकाबले में 23 रनों से हराया था. दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मैच KKR के खिलाफ खेला था, जिसमें दोनों को ही जीत नसीब हुई थी. ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर दो पॉइंट अर्जित कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
पिछले 2 मैचों से Hyderabad की गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी दोनों ही लय में दिखी है. जिसके चलते 4 में से शुरुआत में 2 मैच गंवाने के बाद, इन्होंने अच्छी वापसी करते हुए 2 लगातार मैचों में जीत हासिल की है. वहीं अगर हम MI की बात करें तो शुरुआती 2 हार मिलने के बाद, यह भी जीत की राह पर लौट आए है. वैसे तो Mumbai की बल्लेबाजी बहुत संतुलित और आक्रामक नजर आ रही है. लेकिन इनका गेंदबाजी क्रम उतना कुछ खास नजर नहीं आ रहा. Piyush Chawla के अलावा और किसी गेंदबाज ने अभी तक कुछ खास प्रभावित नहीं किया है.
ऐसे में कहीं MI की खराब बॉलिंग से हैदराबाद के बल्लेबाजों को फायदा न मिल जाए. इन आंकड़ों से अभी तक SRH का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है. अगर Mumbai को इस मैच में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें सही रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा.
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Sunrisers Hyderabad (SRH)
Hyderabad की बात करें तो उनके ओपनिंग बल्लेबाज Harry Brook पर सभी की नजरें होंगी. इस सीजन के शुरूआती 3 मुकाबलों में यह बुरी तरह से फेल हुए थे. लेकिन उसके बाद Brook ने पिछले मैच में Kolkata Knight Riders के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इनके बल्ले से निकला यह शतक इस सीजन का पहला शतक था. ऐसे में सभी चाहेंगे की Mumbai के खिलाफ भी ओपनिंग करते हुए ब्रूक अपना यही फॉर्म बरकरार रखे.
Mumbai Indians (MI)
Piyush Chawla जो कि पिछले कुछ मैचों से किफायती गेंदबाजी कर रहे है. और साथ ही विकेट भी निकाल रहे है. उनसे सभी को इस मैच में भी काफी उम्मीदें होंगी, सभी चाहेंगे की वो अक बढ़िया स्पैल ड़ाले और हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दें.
SRH vs MI हेड टू हेड आंकड़े
Mumbai Indians जिसने अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार IPL के खिताब को अपने नाम किया है, उनका रिकॉर्ड लीग में ज्यादातर टीमों के खिलाफ शानदार रहा है, लेकिन Hyderabad एक ऐसी टीम है, जिसने हमेशा से Mumbai को कड़ी टक्कर दी है और यही कारण है कि दोनों टीमों के बीच मामूली अंतर है.
हैदराबाद और मुंबई के बीच आज तक आईपीएल इतिहास में कुल 18 मैच खेले गए है, जिसमें मुंबई ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं हैदराबाद ने 8 मैच अपने नाम किए है. इससे यह साफ पता चल रहा है कि इन दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में जब इस बार यह दोनों टीम भिड़ेंगी तो हैदराबाद के लिए न सिर्फ सीजन में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का मौका है, बल्कि मुंबई के और भी करीब जाने का मौका भी है.
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं.
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Sunrisers Hyderabad (SRH) - हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
Mumbai Indians (MI) - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नेहल वढ़ेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा