Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: कब और कैसे फ्री में देखें Rajasthan Royals vs Punjab Kings का मैच

Published at :April 5, 2023 at 3:00 AM
Modified at :April 14, 2023 at 12:55 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


IPL 2023 का 8वां मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Punjab Kings (PBKS) के बीच 05 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में खेला जाएगा।

बता दें कि, IPL 2023 में गुवाहाटी का यह मैदान 2 मैचों (05 अप्रैल को Punjab Kings (PBKS) और 08 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) के लिए Rajasthan Royals (RR) की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, साल 2020 में यहां पर 2 आईपीएल मैच खेले जाने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें रद्द करना पड़ा था। इन 2 मैचों के अलावा Rajasthan Royals (RR) अन्य 5 मैच अपने घरेलू सरजमीं जयपुर में खेलेगी।

गौरतलब हो कि, Rajasthan Royals (RR) ने हैदराबाद में खेले गए अपने पहले मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स को हराया था और इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, Punjab Kings (PBKS) को भी अपने घरेलू सरजमीं मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस स्टर्न विधि के जरिए 7 रनों से जीत मिली थी।

हालांकि, बुधवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में किसी एक टीम को इस सीजन पहली हार का सामना करना पड़ेगा। Sanju Samson के नेतृत्व वाली Rajasthan Royals (RR) बतौर मेजबान पहली बार गुवाहाटी में खेलने जा रही है, लेकिन वह यहाँ पर जीत हासिल करके अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेंगे। दूसरी ओर Shikhar Dhawan की कप्तानी वाली Punjab Kings (PBKS) भी विपक्षी इस मैदान पर विपक्षी टीम के अनुभवहीनता का फायदा उठाना चाहेगी।

मैच का विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 08

टीमें: Rajasthan Royals (RR) vs Punjab Kings (PBKS)

स्थान: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी

तारीख: 05 अप्रैल 2023

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

भारत में कब और कहां देखें?

टीवी: भारत में Rajasthan Royals (RR) और Punjab Kings (PBKS) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण 05 अप्रैल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: Rajasthan Royals (RR) और Punjab Kings (PBKS) के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर 05 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।

दूसरे देशों में कहां देखें?

इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से

ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (06 अप्रैल) से

श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से

पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से

बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे

वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement