Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: CSK vs RR: कब और कैसे फ्री में देखें Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals का मुकाबला

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :April 12, 2023 at 6:04 PM
Modified at :April 12, 2023 at 9:44 PM
IPL 2023: CSK vs RR: कब और कैसे फ्री में देखें Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals का मुकाबला

चेन्नई की टीम का घर पर खेलते हुए रिकॉर्ड जबरदस्त है।

IPL 2023 का 17वाँ मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Rajasthan Royals (RR) के बीच 12 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपक स्टेडियम) में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान CSK की नजरें घरेलू सरजमीं पर एक और जीत हासिल करके अपना दबदबा कायम करने पर रहेंगी, जबकि Rajasthan Royals उनके किले को भेदना चाहेगी।

बता दें कि, Chennai Super Kings और Rajasthan Royals दोनों ही टीमें इस सीजन 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें उन्हें 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। जहां एक ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तो वहीं CSK 5वें स्थान पर है।

IPL 2203 में Rajasthan Royals के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने 3 में से 2 मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से और दिल्ली कैपिटल्स को 52 रनों से हराया था। लेकिन फिर भी Chennai Super Kings की सरजमीं पर उन्हें हराना काफी मुश्किल काम है। CSK ने यहां पर पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे और 12 रनों से जीत हासिल की थी।

यदि Rajasthan Royals और Chennai Super Kings के बीच खेले गए आखिरी 10 मुकाबलों पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों का पलड़ा एक समान दिख रहा है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने 5-5 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा, आईपीएल में एक दूसरे के बीच खेले गए 26 मुकाबलों में CSK को 15 और RR को 11 मुकाबलों में जीत मिली है।

मैच का विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 17

टीमें: Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals

स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक स्टेडियम), चेन्नई

तारीख: 12 अप्रैल 2023

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

भारत में कब और कहां देखें?

टीवी: भारत में Chennai Super Kings और Rajasthan Royals के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: Chennai Super Kings और Rajasthan Royals के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।

दूसरे देशों में कहां देखें?

इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से

ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (1 अप्रैल) से

श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से

पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से

बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे

वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement