Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

LSG vs GT: लो-स्कोरिंग मुकाबला जीतने के बाद गुजरात के कप्तान Hardik Pandya ने किया Mohit Sharma की जमकर तारीफ

Published at :April 23, 2023 at 3:46 AM
Modified at :April 23, 2023 at 4:21 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Lucknow Super Giants को इस सीजन 7 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2023 का 30वाँ मुकाबला Lucknow Super Giants (LSG) और Gujarat Titans (GT) के बीच लखनऊ में खेला गया, जिसमें Hardik Pandya के कप्तानी वाली टीम ने 7 रनों से जीत हासिल की। तेज गेंदबाज Mohit Sharma (2/17) को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Lucknow Super Giants ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई Gujarat Titans ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucknow Super Giants 7 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना सकी और उन्हें 7 रनों से हार झेलनी पड़ी।

बता दें कि, Lucknow Super Giants को इस सीजन 7 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, घरेलू मैदान लखनऊ में यह उनकी लगातार दूसरी हार है। इससे पहले वह चेन्नई में CSK के खिलाफ और Lucknow में PBKS के खिलाफ हार झेल चुके हैं। इस मैच में हार झेलने के बाद LSG के कप्तान KL Rahul ने बड़ी बात कही।

LSG के कप्तान KL Rahul ने क्या कहा?

KL Rahul ने कहा: "मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हुआ है। मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज दो अंक गंवाए, यह क्रिकेट है। मुझे लगा कि हम गेंद से शानदार थे, 135 का मतलब पार स्कोर से 10 रन नीचे था। हमारी गेंदबाजी असाधारण थी, हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं। लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, 7 मैचों में 8 अंक, हम आज परिणाम के गलत पक्ष में थे।"

उन्होंने आगे कहा: "हम खेल में काफी आगे थे और मैं वास्तव में गहरी बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहा था, मैं अभी भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था, गेंदबाजों का सामना करना चाहता था, लेकिन उस 2-3 ओवर की अवधि में नूर और जयंत में अच्छी गेंदबाजी की, हम शायद हाथ में विकेट लेकर कुछ और मौके लेने चाहिए थे, उन्होंने शालीनता से गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि हम कुछ बाउंड्री के मौके चूक गए, आखिरी 3-4 ओवरों में दबाव हम पर आ गया, हमने तब तक अच्छा खेला। हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।"

Gujarat Titans ने इस सीजन 6 मैचों में चौथी जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। GT को इस सीजन सिर्फ KKR और RR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद GT के कप्तान Hardik Pandya ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ महत्वपूर्ण बातें कही।

GT के कप्तान Hardik Pandya ने क्या कहा?

Hardik Pandya ने कहा: "इस जीत के लिए लड़कों को श्रेय जाता है। हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी। आपको अपने परिणामों से संतुष्ट होना होगा। विकेट मिलने के बाद जोश और माहौल बदल गया, यह बहुत अच्छा अहसास है। इस तरह की जीत आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है। मुझे लगता है कि जिस तरह से विकेट चल रहा था, हम 10 रन और बना सकते थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमारा जीना मुश्किल कर दिया। विकेट की वजह से बल्लेबाज लय हासिल नहीं कर पाए। स्ट्रेटेजिक टाइमआउट के दौरान हमने सेट बैटर से अंत तक जाने के बारे में बात की।"

पांड्या ने गेंदबाजों और खासतौर से Mohit Sharma की तारीफ करते हुए कहा: "जब उन्हें (LSG को) 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी तो मुझे लगा कि वे आगे हैं। लेकिन जब उन्हें 4 ओवर में 27 रन चाहिए थे, तो मुझे लगा कि वे दबाव में हैं। यहीं से मुझे लगा कि हम खेल में हो सकते हैं। जिस तरह हर गेंदबाज ने योगदान दिया, एक कप्तान के तौर पर मैं इसकी मांग नहीं कर सकता था। उसने (Mohit Sharma ने) जितनी क्रिकेट खेली है, उसमें मुझे दखल देने की जरूरत नहीं है।"

"उसने मेरा जीवन आसान बना दिया, उसने अपनी योजनाओं का समर्थन किया और उसे क्रियान्वित किया। शमी और मोहित (शर्मा) जबरदस्त रहे, लंबे समय बाद खेल रहे जयंत का खास जिक्र करूँगा। इसके अलावा, नूर में भी कुछ प्रतिभा है।"

इस मैच में Gujarat Titans के गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की। अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज Mohit Sharma ने 11 रन डिफेंड करके अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उन्होंने अंतिम ओवर में मात्र 4 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा, इसी ओवर में LSG के 2 बल्लेबाज रन आउट भी हुए। Mohit Sharma को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (3 ओवरों में 2/17) इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, शर्मा को इस सीजन दूसरी बार यह अवॉर्ड मिला है। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच Mohit Sharma ने क्या कहा?

Mohit Sharma ने कहा: "कुछ खास नहीं लग रहा है, हमेशा की तरह सब कुछ सामान्य है। मुझे लगता है कि मैं लगातार मेहनत कर रहा हूं। आपको हर बार उसी तरह फोकस करने और तैयारी करने की जरूरत होती है, जिससे मदद मिलती है। आपको अभ्यास करते रहने की जरूरत है, बस बेसिक्स पर टिके रहें और कोशिश करें कि ज्यादा न सोचें। वह विश्वास हमेशा से था। नेहरा ने हमें अपनी योजनाओं पर ईमानदारी से टिके रहने की सलाह दी। मैंने अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की। यह भी कोशिश की कि मैं जो गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था, उसे बल्लेबाज पढ़ नहीं पाए।"

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement