MI vs PBKS: पंजाब के कप्तान Sam Curran ने खुद को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर दिया चौंकाने वाला बयान
Punjab Kings ने इस सीजन 7 मैचों में चौथी जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गए हैं।
IPL 2023 का 31वाँ मुकाबला Mumbai Indians और Punjab Kings के बीच मुंबई में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम PBKS ने 13 रनों से जीत हासिल की। PBKS के युवा कप्तान Sam Curran को 29 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, PBKS ने आईपीएल इतिहास में MI के खिलाफ 30 मैचों में 15वीं जीत हासिल की है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई Punjab Kings ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 201 रन ही बना सकी और उन्हें 13 रनों से हार झेलनी पड़ी।
बता दें कि, Mumbai Indians को इस सीजन 6 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वह RCB और CSK के खिलाफ हार झेल चुके हैं। इसके अलावा इस सीजन घरेलू सरजमीं पर यह उनकी दूसरी हार भी है। इस मैच में हार झेलने के बाद MI के कप्तान Rohit Sharma ने बड़ी बात कही।
MI के कप्तान Rohit Sharma ने क्या कहा?
Rohit Sharma ने अपनी टीम की डेथ बॉलिंग पर कहा: " हां, थोड़ी निराशा हुई, हमने फील्डिंग में कुछ गलतियां कीं, हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करेंगे। हमने तीन मैच जीते और तीन हारे, अभी टूर्नामेंट में काफी समय बचा है। हम नीचे देखना और चीजों के बारे में चिंता करना शुरू नहीं करेंगे। हां हम आज शीर्ष पर नहीं आए। हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन कुछ पीछे जाकर इस पर गौर करना होगा।"
सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन पर बात करते हुए रोहित ने कहा: "उन दोनों खिलाड़ियों ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे काफी खुश हूं और उन्होंने हमें अंत तक खेल में बनाए रखा। अर्शदीप ने आखिरी कुछ ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की, (हमें मैच हराने में) उसका श्रेय जाता है।"
Punjab Kings ने इस सीजन 7 मैचों में चौथी जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें इस सीजन SRH, GT और RCB के खिलाफ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि KKR, RR, LSG और अब MI के खिलाफ जीत हासिल हुई है।
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद PBKS के युवा कप्तान Sam Curran को 29 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंतिम ओवरों में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते पंजाब किंग्स ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
PBKS के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच Sam Curran ने क्या कहा?
Sam Curran ने कहा: "यह बहुत खास रहा। यह क्या कमाल का मैदान है। यहां का वातावरण अविश्वसनीय है। यह (जीत) हमारे लिए काफी सकारात्मक है। मुझे नहीं लगता कि मुझे मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए क्योंकि लड़कों ने मैच को वहीं खत्म कर दिया। शिखर के बिना हम जानते हैं कि हमें वह जिम्मेदारी उठानी थी।"
"हमारा समूह वास्तव में अच्छी तरह से एक साथ आ रहा है। शिखर जल्द फिट होंगे। हमने 7 में से 4 मैच जीते और यह कोई बुरी जगह नहीं है। मैनेजमेंट और स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। लड़के खुद का आनंद ले रहे हैं, और अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है और महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल का आनंद लें और खुद पर ज्यादा दबाव न डालें।"
PBKS के तेज गेंदबाज Arshdeep Singh ने इस मैच में 4/29 का शानदार प्रदर्शन किया। अब वह 7 मैचों 13 विकेटों के साथ इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर भी बन चुके हैं। अर्शदीप ने अंतिम ओवर में 15 रन डिफेंड करते हुए मात्र 2 रन खर्च किए और 2 विकेट भी हासिल किए। इतना ही नहीं उन्होंने अंतिम 2 ओवरों में मात्र 11 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए, जिसके चलते उनकी टीम PBKS को जीत मिल सकी।
तेज गेंदबाज Arshdeep Singh ने क्या कहा?
Arshdeep Singh ने अपनी गेंदबाजी पर कहा: "जब भी मैं विकेट लेता हूं तो अच्छा लगता है। अभी मैं और भी खुश महसूस कर रहा हूं क्योंकि टीम जीती है। मैंने अपना रन-अप छोटा कर लिया है क्योंकि इससे मुझे नो-बॉल की समस्या से निपटने में मदद मिली और मैं इस समय अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। डैनी (मॉरिसन) आपको (अंतिम ओवर फेंकते समय) मेरे पास आकर खड़े हो जाना चाहिए था, मेरे दिल की धड़कन 120 के करीब से कम नहीं थी।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार