MI vs RR Head To Head: Mumbai Indians और Rajasthan Royals में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

आईपीएल इतिहास में अबतक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
IPL 2023 का 42वाँ मुकाबला Mumbai Indians और Rajasthan Royals (MI vs RR) के बीच 30 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। बता दें कि, दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ एक मुकाबला खेलने जा रहीं हैं।
Mumbai Indians ने IPL 2023 में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें इस सीजन RCB, CSK, PBKS और GT के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा उन्हें DC, KKR और SRH के खिलाफ जीत हासिल हुई है।
इसके अलावा, Rajasthan Royals ने भी इस सीजन अब तक 8 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें अब तक SRH, DC, CSK (2 बार) और GT खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि PBKS, LSG और RCB के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
IPL 2022 में Mumbai Indians और Rajasthan Royals का प्रदर्शन:
IPL 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में Mumbai Indians ने लीग स्टेज में 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में 10वें स्थान पर रहने के कारण प्लेऑफ में नहीं पहुँच सके थे। इसके अलावा, संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR ने पिछले सीजन 14 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल करके प्लेऑफ में पहुँचे और वहाँ से फाइनल तक का सफर भी तय किया था।
पिछले 10 मैचों में MI और RR का प्रदर्शन:
यदि Mumbai Indians को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 5 बार और Rajasthan Royals को ही 6 बार जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में MI और RR की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में MI का औसत स्कोर 168, सर्वाधिक स्कोर 201 और न्यूनतम स्कोर 103 रहा है। इसके अलावा, Rajasthan Royals का औसत स्कोर 176, सर्वाधिक स्कोर 203 और न्यूनतम स्कोर 130 रहा है।
पिछले 10 आईपीएल मैचों में MI vs RR हेड टू हेड:
Mumbai Indians और Rajasthan Royals के बीच खेले गए आखिरी 10 मुकाबलों को बात करें तो MI को 4 और RR को 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
MI vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल में:
कुल मैच- 27
Rajasthan Royals (RR) जीता- 12
Mumbai Indians (MI) जीता- 14
नो रिजल्ट- 01
चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में:
कुल मैच- 02
Rajasthan Royals (RR) जीता- 01
Mumbai Indians (MI) जीता- 01
MI vs RR ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 29
Rajasthan Royals (RR) जीता- 13
Mumbai Indians (MI) जीता- 15
नो रिजल्ट- 01
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल