MI vs RR: IPL के 1000 मुकाबले में आमने सामने होंगी Mumbai Indians और टेबल टॉपर्स Rajasthan Royals की टीमें
रोहित के बर्थडे पर जीत के रुप में उन्हें मिल पाएगा तोहफा?
IPL 2023 के 42वें मैच में Mumbai Indians और Rajasthan Royals (MI vs RR) के बीच भिड़ंत होगी। यह रविवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच होगा। जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन Mumbai Indians ने अभी तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है। वहीं राजस्थान की बात करें तो उन्होंने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उनके हाथ 5 मैचों में जीत लगी है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, MI 6 प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है. वहीं RR 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन MI जहां लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है, वहीं RR लगातार अच्छा प्रदर्शन करके अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है। मुंबई जहां अपना पिछला मैच GT से हारकर आ रही है। वहीं राजस्थान की बात करें तो उन्होंने अपने पिछले मैच में CSK को धूल चटाया। जिससे यह तो साफ है कि MI के लिए इस मैच में RR के सामने जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होगा।
लेकिन यह मैच वानखेड़े यानी की मुंबई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां MI भी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी। जिसे देखते हुए अभी से कह पाना थोड़ा मुश्किल है की कौन जितेगा। हालांकि यह तो तय है कि इन दोनों के बीच की भिड़ंत काफी जोरदार देखने को मिलेगी।
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Mumbai Indians (MI)
MI की बात करें तो सभी फैंस इस टीम के स्टार बल्लेबाज Surya Kumar Yadav से इस मैच में चाहेंगे की उनके बल्ले से रन निकले। पिछले कुछ मैचों में यह लय में तो दिखे है पर कोई प्रभावशाली पारी इनके बल्ले से अभी तक देखने को मिली नहीं है। इसलिए इस मैच में इनके ऊपर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
Rajasthan Royals (RR)
Rajasthan Royals की बात करें तो Jos Buttler पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी। पिछले कुछ मैचों से इनका बल्ला शांत है, और इस तरह की बल्लेबाजी इनकी तरफ से बिल्कुल उम्मीद भी नहीं की जाति। इनका अच्छा खेलना टीम के लिए इस वक्त बहुत जरूरी भी है। इसलिए इस मैच में सभी फैंस चाहेंगे की इनके बल्ले से रन बने।
MI vs RR हेड टू हेड आंकड़े
IPL में Mumbai Indians और Rajasthan Royals के बीच अभी तक कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान मुंबई ने 14 बार जीत हासिल की है। वहीं राजस्थान को 12 मैचों में जीत हाथ लगी है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
यह आंकड़े बताते है कि दोनों टीमों के बीच कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है, बस MI ने दो मुकाबले ज्यादा जीते हैं।
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
Rajasthan Royals (RR)- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन( कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, ऐडम ज़ैम्पा
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात