जानिए IPL के किस सीजन में लगे हैं कितने शतक, क्या IPL 2023 पहुंच पाई टॉप पर?
इस लीग के मौजूदा सीजन (IPL 2023) ने पिछले सारे सीजन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
IPL के हर सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है, हर एक बल्लेबाज अपनी पावर हिटिंग के दम पर बड़े-बड़े स्कोर बनाते हैं। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के चलते शतक बना देते हैं। हर सीजन में हमें कई शानदार शतक देखने को मिलते हैं और हर साल एक सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले शतक बनने का रिकॉर्ड भी टूटता है।
IPL के मौजूदा सीजन का भी कुछ इस तरह का ही हाल है, अभी तक यह सीजन खत्म भी नहीं हुआ है और उससे पहले ही इस सीजन ने बाकी सीजन में बने शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल अभी तक मौजूदा सीजन में 10 शतक बन चुके हैं और आने वाले कुछ मैचों में इन शतक की संख्या बढ़ती हुई भी नजर आ सकती है। लेकिन फिलहाल इस सीजन ने बाकी सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं IPL के हर सीजन में बने शतकों की संख्या।
IPL 2014 (3 शतक)
IPL के 7वें सीजन में लगाए गए शतकों की बात करें तो इस सीजन सिर्फ 3 ही शतक लगाए गए। इन 3 शतकों में से 2 शतक भारत के दो बल्लेबाज Virender Sehwag और Wriddhiman Saha के बल्ले से आया था। यह दोनों ही बल्लेबाज उस सीजन एक ही टीम Kings XI Punjab की तरफ से खेल रहे थे। वहीं तीसरा शतक कैरेबियाई बल्लेबाज Lendl Simmons ने Mumbai Indians की तरफ से खेलते हुए Kings XI Punjab के खिलाफ लगाया था
IPL 2009 (4 शतक)
IPL के दूसरे ही सीजन पहले सीजन की तुलना दो शतक कम लगे थे। इस सीजन कुल 4 शतक लगे। जिसमें से दो शतक भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से आए, ये खिलाड़ी Manish Pandey और Yusuf Pathan थे। वहीं AB De Villiers और Matthew Hayden ने भी इस सीजन शतक बनाया था। तो इस तरह से इस सीजन इन चार बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से शतक जड़े थे। इसके अलावा Manish इस लीग में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे।
IPL 2021 (4 शतक)
IPL के 14वें सीजन सिर्फ चार ही शतक देखने को मिले, जिसमें से 3 शतक भारतीय बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad, Sanju Samson और Devdutt Padikkal ने बनाए थे। वहीं एक शतक इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान Jos Buttler के बल्ले से निकला था। तो इस तरह से कुल चार शतक इस सीजन देखने को मिले थे।
IPL 2015 (4 शतक)
IPL के 8वें सीजन भी सिर्फ चार शतक बने, लेकिन इस सीजन एक भी भारतीय बल्लेबाज की तरफ से शतक देखने को नहीं मिला। इस सीजन चारो शतकवीर विदेशी थे। इन शतकवीरों में AB De Villiers, Chris Gayle, Shane Watson और Brendon McCullum का नाम शामिल है।
IPL 2013 (4 शतक)
IPL के छठे सीजन भी चार ही शतक बने थे, इन चार शतक बनाने वाले खिलाड़ी में सिर्फ एक भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ी थे। Suresh Raina अकेले ऐसे भारतीय थे, जिन्होंने उस सीजन शतक जड़ा था। उनके अलावा David Miller, Chris Gayle और Shane Watson के बल्ले से उस सीजन शतक आया था।
IPL 2020 (5 शतक)
IPL के 13वें सीजन कुल 5 शतक बने, जिसमें से 3 शतक भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से बने थे। ये तीन भारतीय बल्लेबाज Shikhar Dhawan, KL Rahul और Mayank Agarwal थे। इनके अलावा Ben Stokes इकलौते विदेशी थे जिन्होंने शतक बनाया था। वहीं उस सीजन Shikhar ने दो शतक बनाए थे, तो इस तरह से कुल 5 शतक उस पूरे सीजन में बने थे।
IPL 2018 (5 शतक)
IPL के 11वें सीजन 5 शतक बने, जिसमें से 2 शतक भारतीय बल्लेबाज Ambati Rayudu और Rishabh Pant के बल्ले से आएं। वहीं इनके अलावा Shane Watson और Chris Gayle ने शतक बनाया। जिसमें Watson के नाम 2 शतक थे।
IPL 2017 (5 शतक)
IPL के 10वें सीजन भी 5 शतक बने, उस सीजन शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ी विदेशी थे और एक भारतीय। Hashim Amla के बल्ले उस सीजन 2 शतक बने थे। इनके अलावा David Warner, Ben Stokes और Sanju Samson ने भी शतक जड़ा था।
IPL 2019 (6 शतक)
IPL के 12वें सीजन में 6 शतक बने। इन शतकवीरों में 4 भारतीय और 2 विदेशी शामिल है। उस सीजन Ajinkya Rahane, Virat Kohli, KL Rahul और Sanju Samson ने शतक बनाया था। वहीं इनके अलावा उस सीजन Sunrisers Hyderabad के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज David Warner और Jonny Bairstow ने एक ही मैच में Royal Challengers Bangalore के खिलाफ शतक जड़ा था।
IPL 2012 (6 शतक)
IPL के पांचवें सीजन में भी कुल 6 शतक बने। उस सीजन तीन भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ियों ने शतक बनाया था। तीन भारतीय जिनमें Murli Vijay, Rohit Sharma और Ajinkya Rahane के नाम उस सीजन में शतक था। इन तीनों के अलावा David Warner, Chris Gayle और Kevin Pietersen ने शतक बनाया था।
IPL 2011 (6 शतक)
IPL के चौथे सीजन भी 6 शतक बने थे। जिसमें से दो शतक भारत के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज Virender Sehwag और Sachin Tendulkar की तरफ से देखने को मिले थे। इनके अलावा उस सीजन Adam Gilchrist, Chris Gayle, Paul Valthaty ने शतक बनाया था, जिसमें Gayle के नाम दो शतक था। तो इस तरह से उस सीजन कुल 6 शतक बने थे।
IPL 2008 (6 शतक)
IPL के पहले ही सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की एक झलक देखने को मिली, इस तरह की बल्लेबाजी के चलते पहले ही सीजन इस लीग की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। वहीं इस सीजन शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में एक भी बल्लेबाज भारतीय नहीं था, बल्कि सभी विदेशी थे। Brendon McCullum ने IPL के पहले ही मैच में Royal Challengers Bangalore के खिलाफ शतक जड़ दिया था। जिसके बाद उस सीजन 5 और शतक आएं।
यह 5 शतक Shaun Marsh, Adam Gilchrist, Sanath Jayasuriya, Andrew Symonds, Michael Hussey के बल्ले से निकले थे।
IPL 2016 (7 शतक)
IPL के 9वें सीजन कुल 7 शतक बने। उस सीजन Virat Kohli अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने शतक बनाया था। वहीं Virat ने अकेले ही उस सीजन 4 शतक जड़ दिए थे और पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए थे। जिन्होंने एक सीजन में इतने शतक बनाए हों।
Virat के अलावा उस सीजन Quinton De Kock, Steve Smith और AB De Villiers ने शतक बनाया था। तो कुछ इस तरह Virat के चार शतक और इन तीनों के तीन शतक को मिलाकर कुल 7 शतक बने थे।
IPL 2022 (8 शतक)
IPL के पिछले सीजन यानी की 15वें सीजन कुल 8 शतक बने थे। उस सीजन इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान Jos Buttler ने कुल चार शतक जड़े थे और Virat के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए थे। जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ा हो। इनके अलावा KL Rahul के नाम उस सीजन 2 शतक थे।
वहीं Rajat Patidar और Quinton De Kock ने उस सीजन एक-एक शतक बनाया था। तो कुछ इस तरह उस सीजन कुल 8 शतक बने थे।
IPL 2023 (11 शतक)*
IPL का मौजूदा यानी की 16वां सीजन अभी तक खत्म नहीं हुआ है, अभी भी इस सीजन के खत्म होने में थोड़ा समय बाकी है। लेकिन उससे पहले ही इस सीजन में कुल 11 शतक लग चुके हैं जिस वजह से ये सीजन सबसे ज्यादा शतक बनने वाले सीजन में इस समय टॉप पर आ गया है।
अभी तक इस सीजन में Virat Kohli और Shubman Gill ने 2-2 बनाए हैं। वहीं इनके अलावा SuryaKumar Yadav, Prabhsimran Singh, Cameron Green, Venkatesh Iyer, Yashasvi Jaiswal, Harry Brook इन बल्लेबाजों के नाम 1-1 शतक हैं। तो कुछ इस तरह से अभी तक मौजूदा सीजन में 10 शतक बन चुके हैं।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार