ICC WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की नई स्क्वाड

Rohit Sharma की अगुवाई में भारतीय टीम खेलेगी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल।
ICC World Test Championship का फाइनल Australia और India के बीच लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून (12वां रिजर्व डे होगा) के बीच खेला जाएगा। ICC WTC 2021-23 अंक तालिका में Australia पहले स्थान पर मौजूद थी, जिस वजह से वो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी थी। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में घर में आयोजित Border Gavaskar Trophy का खिताब Australia को 2-1 से हराने के बाद India ने WTC फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
Australia इस साल अपना पहला WTC फाइनल खेलने उतरेगी। जबकि India ICC World Test Championship का लगातार दूसरा फाइनल खेलेगा। India आखिरी बार 2021 में इंग्लैंड के साउथेम्प्टन मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC के फाइनल में खेले थे, जहां कीवीज के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Australia ने पहले ही India के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी, जिसकी कप्तानी Pat Cummins करते हुए दिखेंगे।
IPL बना BCCI के लिए सिरदर्द
BCCI ने हाल ही में अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों Rishabh Pant, Shreyas Iyer और Jasprit Bumrah जो चोटिल होने के चलते पहले ही WTC फाइनल से बाहर हो गए थे। उनके बिना अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। लेकिन उसके बाद अभी IPL में खेलते हुए कुछ और खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ रही है, इस खबर ने BCCI की चिंताए बढ़ा दी है।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul IPL में Royal Challengers Bangalore के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। दरअसल फिल्डिंग करते समय Rahul के जांघो में खिंचाव आ गया था। जिसके चलते वो न सिर्फ IPL के इस सीजन से बल्कि WTC फाइनल से भी बाहर हो गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ बांए हाथ के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat के भी कंधे में चोट लगी है और Umesh Yadav भी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। भारतीय बोर्ड ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में, इन तेज गेंदबाजों - Unadkat और Umesh की चोट की स्थिति पर एक अपडेट प्रदान किया।
Jaydev Unadkat नेट्स में गेंदबाजी करते हुए साइड रोप पर फिसल गए थे, जिस वजह से उनके बाएं कंधे में चोट लग गई। जिसके चलते इस समय Unadkat बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में है और अपने कंधे का ईलाज करा रहे हैं। WTC फाइनल में यह खेलेंगे या नहीं इस बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा।
26 अप्रैल को Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच Tata IPL 2023 के मैच 36 के दौरान Umesh Yadav को एक हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई। जिसके चलते इस समय वो KKR के मेडिकल टीम की देखरेख में है और अपनी रिहैब प्रक्रिया के तहत धीमी गति वाली गेंदबाजी शुरू कर रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम KKR की मेडिकल टीम के नियमित संपर्क में है और Umesh की रिकवरी पर करीब से नजर बना कर रख रही है।
Ishan Kishan की भारतीय टीम में हुई एंट्री
KL Rahul की जगह Ishan Kishan को WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। दरअसल कल यानी की सोमवार 8 मई को BCCI ने भारतीय टीम के लिए एक अपडेट जारी किया। जिसमें उन्होंने यह सूचना दी की Ishan को Rahul की जगह टीम में शामिल किया गया है।
BCCI ने WTC फाइनल के लिए Ruturaj Gaikwad, Mukesh Kumar और SuryaKumar Yadav को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया है।
ICC WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम:
Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, KS Bharat (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Shardul Thakur, Mohammad Shami, Mohammed Siraj, Umesh Yadav, Jaydev Unadkat, Ishan Kishan (wk).
Standby खिलाड़ी- Ruturaj Gaikwad, Mukesh Kumar, SuryaKumar Yadav
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS