Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL के एक सीजन में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Published at :May 29, 2023 at 1:22 AM
Modified at :May 29, 2023 at 1:22 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस सूची में चार भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ी हैं मौजूद।

IPL में शतक न सिर्फ किसी बल्लेबाज को उसकी काबिलियत का एक नमूना पेश करने का मौका देता है, बल्कि टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाता है। इस लीग में शतक बनाना आसान नहीं है क्योंकि यहां विश्व के बेहतरीन गेंदबाज मौजूद होते हैं। लेकिन फिर भी कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर न सिर्फ एक बल्कि उससे भी ज्यादा शतक एक ही सीजन में जड़ देते हैं और गेंदबाजों पर भारी हावी रहते हैं।

तो चलिए आज ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारे में हम आपको बताते हैं जिन्होंने IPL के एक ही सीजन अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक से ज्यादा शतक जड़े और गेंदबाजों को अपने सामने टिकने नहीं दिया।

8. KL Rahul, 2022 (Lucknow Super Giants)- 2 शतक

Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul इस लिस्ट में आठवें खिलाड़ी हैं, Rahul ने साल 2022 सीजन में LSG टीम की कप्तानी करते हुए 2 शतक बनाए थे और वो IPL के एक सीजन में सबसे अधिक शतक बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए थे। IPL के 15वें सीजन यानी साल 2022 में Rahul ने 51.33 की औसत से रन बनाते हुए  2 शतको की मदद से कुल 616 रन बनाये थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा था।

7. Shikhar Dhawan, 2020 (Delhi Capitals)- 2 शतक

इस लिस्ट में सातवें खिलाड़ी भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज Shikhar Dhawan हैं, IPL के 13वें सीजन यानी 2020 में Dhawan ने उस सीजन सबसे ज्यादा 2 शतक बनाए थे। इसके अलावा उनके बल्ले से ये दोनों ही शतक लगातार दो मैचों में आए थे। साल 2020 में Delhi Capitals टीम की तरफ से खेलते हुए Dhawan 17 मैच खेले थे, जिसमें 44.14 की औसत से 2 शतक लगाते हुए उन्होंने कुल 618 रन बनाए थे। वहीं उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में Dhawan दूसरे स्थान पर मौजूद थे।

6. Shane Watson, 2018 (Chennai Super Kings)- 2 शतक

इस लिस्ट में छठे खिलाडी Chennai Super Kings के पूर्व बल्लेबाज Shane Watson हैं, Watson ने साल 2018 में सबसे अधिक 2 शतक बनाए थे। IPL के 11वें सीजन Chennai Super Kings टीम की तरफ से खेलते हुए Watson ने कुल 15 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 39.64 की बल्लेबाजी औसत और 2 शतक की मदद से 555 रन बनाए थे। उस सीजन CSK टीम ने दो साल के बाद इस लीग में वापसी की थी और Shane Watson की कई अच्छी पारियों के चलते तीसरी बार इस लीग का खिताब अपने नाम किया था।

5. Hashim Amla, 2017 (Kings XI Punjab)- 2 शतक 

Hashim Amla IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। Amla ने साल 2017 में सबसे अधिक 2 शतक बनाए थे, उस सीजन इनसे ज्यादा शतक और किसी बल्लेबाज के नाम नहीं था। IPL के इस दसवें सीजन में Kings XI Punjab (अब Punjab Kings) टीम की तरफ से खेलते हुए Hashim Amla ने कुल 10 मैच खेले थे। जिसमे उन्होंने 60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक की मदद से 420 रन बनाये थे, उस दौरान उनका 145.83 का स्ट्राइक रेट था।

4. Chris Gayle, 2011 (Royal Challengers Bangalore)- 2 शतक

कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज इस लीग के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक थे, जिनके पावर हिटिंग से हर एक बल्लेबाज डरता था। IPL 2011 में Universe Boss के नाम से मशहूर Chris Gayle ने एक सीजन में 2 शतक बनाए थे। इस लीग के चौथे सीजन Gayle पहली बार RCB की तरफ से खेल रहे थे और अपने पहले ही सीजन उन्होंने अपने प्रदर्शन से गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी। उन्होंने उस सीजन 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 12 मैचों में 608 रन बनाए थे।

3. Shubman Gill, 2023 (Gujarat Titans)- 3 शतक*

Shubman Gill

Gujarat Titans के ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill ने IPL के 16वें सीजन गेंदबाजों पर अपना कहर बरपाया है। इन्होंने इस सीजन अभी तक 16 मैचों में 851 रन जड़ दिए हैं। जिसमें इनके नाम 4 शतक हैं, वहीं Gill ने ये चार शतक अपने पिछले तीन मैचों में बनाए हैं। इस सीजन इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि इस सीजन के खत्म होने में अभी भी एक मैच बाकी है, अगर Gill ने उस आखिरी मैच में भी शतक जड़ दिया तो ये एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में Virat Kohli और Jos Buttler की बराबरी कर लेंगे। 

2. Jos Buttler, 2022 (Rajasthan Royals)- 4 शतक

jos buttler

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Jos Buttler IPL के 15वें सीजन शानदार फॉर्म में मौजूद थे, Buttler ने उस सीजन आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हर मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पूरे सीजन में 4 शतक जड़े, जिसके बाद उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में Virat Kohli की बराबरी कर ली।उन्होंने आईपीएल 2022 में Mumbai Indians, Kolkata Knight Riders, Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के खिलाफ शतक जड़ा था।

उस सीजन Jos ने अकेले दम पर Rajasthan Royals की बल्लेबाजी लाइन-अप को संभाला था। इसके अलावा उस सीजन ये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जिस वजह से ऑरेंज कैप पर भी उन्होंने कब्जा जमाया था।

1. Virat Kohli, 2016 (Royal Challengers Bangalore)- 4 शतक 

Virat Kohli

भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने साल 2016 के IPL में ये साबित कर दिया था की वो इस फॉर्मेट में किसी से पीछे नहीं। 2016 में बतौर Royal Challengers Bangalore के कप्तान Virat अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे अच्छे दौर में थे। उस सीजन Virat ने 4 शतक जड़े थे और उस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। उनकी उस सीजन की विस्फोटक और शानदार बल्लेबाजी को आज भी याद किया जाता है, Kohli ने उस सीजन बाकी सभी बल्लेबाजों को अपने आस-पास भी भटकने नहीं दिया था। जिस वजह से ऑरेंज कैप भी उन्हीं के सिर सजी थी।

उस सीजन सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड के साथ-साथ उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया था। जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है। Virat के उस सीजन की एक छोटी सी झलकी IPL के 16वें सीजन भी नजर आई जब इन्होंने लीग स्टेज के दो मैचों में पहले SRH और फिर GT के खिलाफ लगातार  2 शतक जड़ दिए और अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

Latest News
Advertisement