Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023 में चौके लगाने वाले टॉप बल्लेबाज

Published at :May 31, 2023 at 2:25 AM
Modified at :May 31, 2023 at 2:25 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


भारतीय युवा खिलाड़ियों ने इस सूची में मारी है बाजी।

IPL में विस्फोटक बल्लेबाजी को ही प्रमुखता दी जाती है। इस लीग में मौजूद हर टीम ऐसे खिलाड़ियों को तलाशती है जो आसानी से बॉल को बाउंड्री तक पहुंचा दें। बॉल को बाउंड्री तक पहुंचाने के लिए जरुरी नहीं कि सिर्फ ताकत का ही इस्तेमाल हो कलाइयों के नजाकत से भी बाउंड्री आसानी से मिल सकती है और उसमें विकेट गंवाने का डर भी नहीं होता। इस फॉर्मेट में सिर्फ एक बाउंड्री की वजह से रन रेट में अचानक से इज़ाफ़ा देखने को मिलता है। इससे टीम के स्कोर को बड़ा बनाने में काफी मदद मिलती है। IPL में चौके-छक्के के बदौलत मैच में रोमांच बना रहता है।

हालांकि हर एक बल्लेबाज पावर हिटर नहीं होता, और हर गेंद पर छक्के नहीं मार सकता। लेकिन चौके मारने के लिए ताकत की नहीं बल्कि टाइमिंग की जरुरत होती है, जो हर एक बल्लेबाज आसानी से ढ़ूढ़ लेता है। 1 गेंद पर 4 रन बनाना 6 रन बनाने से कहीं ज़्यादा आसान होता है। कई बार सिर्फ सही टाइमिंग का इस्तेमाल करके गेंद को सहला देने से ही गेंद बाउंड्री के पार पहुंच जाती है।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने बिना ताकत का इस्तेमाल किए सिर्फ टाइमिंग के दम पर बाउंड्री हासिल किए हैं।

5. Virat Kohli (Royal Challengers Bangalore)- 65 चौके

Royal Challengers Bangalore के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने इस सीजन पावर हिटिंग से ज्यादा कलाइयों का इस्तेमाल करके बाउंड्री हासिल की है। Kohli की असल क्षमता गेंद को बाउंड्री तक टहलाना ही है। इनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है, इस शॉट के साथ Kohli सबसे ज्यादा बाउंड्री हासिल करते हैं। IPL के 16वें सीजन अच्छे फॉर्म में मौजूद होने के बावजूद उन्होंने छक्कों के मुकाबले ज्यादा चौके लगाए हैं। वहीं चौके के दम पर ही इस सीजन उनके नाम 2 शतक भी हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 14 मुकाबलों में 65 चौके लगाए हैं, जबकि Kohli ने एक पारी में सबसे ज्यादा 13 चौके लगाए हैं।

4. David Warner (Delhi Capitals)- 69 चौके

इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में चौथे स्थान पर Delhi Capitals टीम के कप्तान  David Warner का नाम आता है। वैसे तो Warner एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस सीजन एक बेहद ही चौकाने वाला बदलाव उनकी बल्लेबाजी में देखा गया और वो ये है की उन्होंने छक्के से ज्यादा चौके मारे हैं। इस सीजन Warner ने बहुत ही कम छक्के मारे हैं और ज्यादातर रन गेंद को टहला कर यानी चौके के जरिए हासिल किए हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 14 मैचों में कुल 69 चौके मारे हैं, जबकि एक पारी में उनके नाम सबसे ज्यादा 11 चौके हैं।

3. Devon Conway (Chennai Super Kings)- 77 चौके

Chennai Super Kings के ओपनिंग बल्लेबाज Devon Conway ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है लेकिन बेहद ही सूझबूझ के साथ। Conway ने इस सीजन कई अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन उन्होंने छक्के बहुत ही कम लगाए हैं और ज्यादा रन चौकों की मदद से बटोरे हैं। इससे उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है की वो कितने बढ़िया खिलाड़ी हैं जो अपनी कलाइयों का इस्तेमाल करना अच्छे से जानते हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 16 मैचों में कुल 77 चौके मारे हैं, वहीं एक पारी में उनके नाम सबसे ज्यादा 16 चौके हैं।

2. Yashasvi Jaiswal (Rajasthan Royals)- 82 चौके

Rajasthan Royals के ओपनिंग बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने इस सीजन अपनी टीम की तरफ से न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, बल्कि चौके भी सबसे ज्यादा उनके ही नाम हैं। Jaiswal इस सीजन एक अलग अंदाज में नजर आए उन्होंने पावर हिटिंग करने से ज्यादा टाइमिंग पर भरोसा किया और शायद इस वजह से ये सीजन उनके लिए इतना अच्छा बीता। एक युवा अनकैप खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने इस सीजन बड़े-बड़े खिलाड़ियों को चौके के मामले में पछाड़ा है। Jaiswal ने इस सीजन खेले 14 मैचों में कुल 82 चौके मारे हैं, वहीं एक पारी में उनके नाम सबसे ज्यादा 16 चौके हैं।

1. Shubman Gill (Gujarat Titans)- 85 चौके

Shubman Gill

Gujarat Titans के ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill ने इस सीजन अपनी अच्छी बल्लेबाजी से न सिर्फ सभी का दिल जीता है, बल्कि कई रिकॉर्ड भी हासिल किए हैं। इसके अलावा वो IPL के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस सीजन छक्के जड़ने के साथ-साथ चौको से भी रन बनाए हैं, इसलिए वो इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही Gill ने इस सीजन 3 शतक भी बनाए हैं और तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़े हो। उन्होंने इस सीजन खेले 17 मैचों में 85 चौके जड़े हैं, जबकि एक पारी में सबसे ज्यादा 8 चौके उनके नाम हैं।

Latest News
Advertisement