Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

CSK vs GT Final: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :May 27, 2023 at 10:21 PM
Modified at :May 27, 2023 at 10:22 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों को करे अपनी ड्रीम टीम में शामिल।

IPL 2023 का फाइनल (Final) मुकाबला Chennai Super Kings और Gujarat Titans (CSK vs GT) के बीच में होगा। यह मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन के लीग स्टेज की बात करे तो एक तरफ जहां Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम को 14 में से 8 मुकाबलों में जीत मिली थी और उनका एक मैच LSG के साथ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। जिस वजह से CSK 17 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी थी।

Hardik Pandya की अगुवाई वाली गुजरात की टीम 14 में से 10 मुकाबले जीतकर 20 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका के टॉप पर रहते हुए इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी। ये दोनों ही टीमें इस सीजन पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद थे इसलिए इन दोनों के बीच में क्वालीफायर 1 खेला गया था। जहां CSK को जीत हासिल हुई थी और वो पहले ही फाइनल में पहुंच गए थे। जबकि GT ने क्वालीफायर 2 में मुंबई को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

CSK vs GT फैंटसी टिप्स

इस सीजन दोनों ही टीमों के दो धुआंधार ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill और Devon Conway ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बाकी टीमों के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं। यह दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीमों के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, साथ ही दोनों इस समय ऑरेंज कैप की सूची में भी मौजूद है। इनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस आखिरी मैच में भी एक अच्छी पारी खेल सकते हैं। जिस वजह से इन दोनों को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Gujarat Titans के लिए इस सीजन अभी तक सबसे सफल गेंदबाज Mohammed Shami और Rashid Khan हैं। एक तरफ जहां Shami ने अभी तक 16 मैचों में 28 विकेट झटके हैं, तो वहीं Rashid के नाम भी 16 मैचों में 27 विकेट हैं। इन दोनों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि ये इस मैच में भी बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे। जिस वजह से आप इन्हें अपनी टीम में शामिल कर के फायदे में रह सकते हो।

इन दोनों के साथ आप CSK के इन फॉर्म गेंदबाज Deepak Chahar को भी अपनी टीम में जगह दे सकते हो। Deepak ने जब से चोट के बाद वापसी की है उस समय से यह एक अलग अंदाज में नजर आए हैं। Qualifier 1 में भी इन्होंने इस टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। जिस वजह से इनका टीम में होना सही रहेगा।

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Devon Conway- Conway इस सीजन चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। GT के खिलाफ Qualifier 1 में भी इन्होंने 40 रनों की अच्छी पारी खेली। इनका मौजूदा फॉर्म इस मैच में भी देखने को मिल सकता है। जिस वजह से इस मैच में इन्हें आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Shubman Gill- इस सीजन Gill के बल्ले से रनों की बारिश हुई है। इस खिलाड़ी ने अभी तक 4 अर्धशतक और 3 शतक के साथ 851 रन बनाए हैं, जिस वजह से इस समय यह ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी टॉप पर आ गए हैं। इस मैच में भी यह अपने बल्ले से गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। जिसे देखते हुए इन्हें टीम में शामिल करना आपके हित में जा सकता है।

Ruturaj Gaikwad- इन्होंने भी अभी तक हर एक मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। GT के खिलाफ Qualifier 1 में भी इन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिस वजह से आप इन्हें भी अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Vijay Shankar- इन्हें जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला है, तब-तब इन्होंने अपने बल्ले से योगदान दिया है। RCB के खिलाफ लीग के आखिरी मैच में भी Vijay ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत के करीब तक ले गए। इसलिए इनके जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के टीम में होने से आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

Hardik Pandya- Hardik फाइनल मैच में एक कप्तानी पारी खेल सकते हैं, और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इसलिए इनका टीम में होना बहुत जरूरी है। 

Shivam Dube- Shivam ने अभी तक लगातार कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। हर मैच में इनकी तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली है। फाइनल मैच में इनके जैसे पावर हिटर टीम को जीत दिलाने के लिए एक अच्छी पारी खेल सकते हैं। जिस वजह से ये अगर टीम में रहे तो इनके पावर हिटिंग से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

Ravindra Jadeja- Jadeja भी इस मैच में गेंद के साथ बढ़िया प्रदर्शन करके दे सकते हैं। इस सीजन भी इनके गेंदबाजी आंकड़े बहुत अच्छे है। जिसे देखते हुए बतौर ऑलराउंडर यह इस मैच में गेम चेंजर साबित हो सकते है। इसलिए इनका टीम में होना जरूरी है।

Rashid Khan- गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने वाले Rashid हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करके देते हैं। पिछले कुछ मैचों में ऐसा इन्होंने करके भी दिखाया है जब पहले गेंद के साथ और बाद में बल्ले के साथ इन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिया हो। वहीं इस सीजन यह किफायती गेंदबाजी करते हुए विकटें निकाल रहे हैं। इसलिए Purple Cap की  लिस्ट में भी यह इस समय दूसरे स्थान पर हैं। जिसे देखते हुए इन्हें टीम में शामिल करना आपके लिए सही रहेगा।

Deepak Chahar- इन्होंने पिछले चार मैचों में KKR, MI, DC और GT के खिलाफ शुरुआत में विकेट निकालते हुए टीम को अच्छा स्टार्ट दिया है। इन चारों मैचों में इनके गेंदबाजी में फिर से पुरानी वाली धार देखने को मिली। जिस वजह से इस मैच में इन्हें टीम में शामिल करना सही रहेगा। यह शुरूआत में विकेट निकालकर आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

Mohammad Shami- Shami ने पिछले कुछ समय से शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल कर टीम को एक अच्छा स्टार्ट दिया है। वहीं इस सीजन यह GT के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज है। जिस वजह से Purple Cap के लिस्ट में भी यह इस समय टॉप पर मौजूद है। इस सीजन इन्होंने गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, फाइनल मैच में भी यह अपनी गेंदबाजी से आपको मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं। इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म गेंदबाज को टीम में जगह देना चाहिए।

Mohit Sharma- Mohit ने Qualifier 2 में MI के खिलाफ 5 विकेट चटका कर गुजरात को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस सीजन वापसी करने के बाद से इस गेंदबाज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। फाइनल मैच में ये अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रह सकते हैं। जिस वजह से इनके टीम में होने से आपको फायदा हो सकता है।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं  इस टीम के कप्तान की बात करें तो Shubman Gill को टीम का कप्तान चुनना चाहिए। क्योंकि इस सीजन यह बेहद शानदार फॉर्म में हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक सीजन में  4 अर्धशतक और 3 शतक की मदद से 15 मुकाबले खेलकर अपनी टीम के लिए 60.79 की औसत से कुल 851 रन जड़ दिए हैं। हर मैच में यह एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस मैच में भी यह अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर सकते हैं, जिस वजह से इस मैच में यह अगर आपकी टीम के कप्तान हुए तो आपको अच्छा फायदा होगा।

उपकप्तान

वहीं  इस टीम के उपकप्तान की बात करें तो Deepak Chahar को इस टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए। इस खिलाड़ी ने जब से चोट के बाद टीम में वापसी की है तब से यह हर एक मैच में गेंद के साथ काफी कारगर साबित हो रहे हैं। Qualifier 1 में भी इन्होंने GT के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। इसलिए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान हुए तो आपको गेंद के साथ अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं। 

मैच की Dream 11

कप्तान- Shubman Gill

उप-कप्तान – Deepak Chahar

विकेटकीपर- Devon Conway

बल्लेबाज- Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Shivam Dube, Vijay Shankar

ऑलराउंडर- Ravindra Jadeja, Hardik Pandya

गेंदबाज- Deepak Chahar, Rashid Khan, Mohammed Shami, Mohit Sharma

Dream11
Latest News
Advertisement