LSG vs MI Eliminator 1: LSG और MI के बीच भिड़ंत में एक टीम होगी Eliminate और एक पहुंचेगी Qualifier 2

इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में Krunal की टीम ने मारी थी बाजी।
IPL 2023 का एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला Lucknow Super Giants और Mumbai Indians (LSG vs MI) के बीच में होगा। यह मैच 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन के लीग स्टेज की बात करे तो एक तरफ जहां पहले KL Rahul और उनके चोटिल होने के बाद में Krunal Pandya की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम को 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, वहीं इनका एक मैच CSK के खिलाफ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। जिस वजह से यह 17 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
वहीं Rohit Sharma की अगुवाई वाली मुंबई की टीम को 14 में से 8 मुकाबलों में जीत मिली है और वो 16 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन एलिमिनेटर में एक तरफ जहां अपने पहले दोनों सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाली लखनऊ होगी, वहीं उनके सामने इस लीग की सबसे कामयाब टीम और पांच बार की IPL विजेता मुंबई होगी। इसके अलावा इस मौजूदा सीजन में ये दोनों ही टीमें एक बार पहले भी भिड़ चुकी हैं। जहां LSG ने 5 रनों से उस मैच को जीत लिया था। हालांकि दोनों ही टीमें ने अपना पिछला मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई है, इस समय दोनों ही टीमों में मौजूद खिलाड़ी लय में नजर आ रहा है।
लेकिन दोनों ही टीमों के पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन और इन दोनों के पिछले भिड़ंत के आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में LSG, MI पर भारी पड़ सकती है। जबकि यह तो तय है कि इस मैच में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएंगे, क्योंकि यहां जिसने खराब प्रदर्शन किया उसे अगले सीजन ही मौका मिलेगा।
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Lucknow Super Giants (LSG)
Lucknow की बात करें तो इस मैच में उनके ओपनिंग बल्लेबाज Quinton De Kock पर सभी की नजरें रहेंगी। पिछले मैच में यह कुछ खास नहीं कर पाए थे। जिस वजह से इस जरूरी मैच में सभी चाहेंगे की यह टीम को एक अच्छी शुरुआत दें ताकि टीम पावरप्ले में एक अच्छा स्कोर बना पाए और इस मैच को जीतकर Qualifier 2 में अपनी जगह पक्की कर पाएं।
Mumbai Indians (MI)
MI की बात करें तो सभी फैंस को कप्तान Rohit Sharma से काफी उम्मीदें होंगी। इनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत था, लेकिन लीग के आखिरी मैच में SRH के खिलाफ Rohit ने 56 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दी। अगर MI को अपने Qualifier 2 के सपनों को जिंदा रखना है तो इनका इस मैच में भी अच्छा खेलना बहुत जरुरी बन जाता है। जिस वजह से इस मैच में सभी को इनसे एक बड़ी पारी देखने की अपेक्षा रहेगी।
LSG vs MI हेड टू हेड आंकड़े
IPL में अभी तक Lucknow Super Giants और Mumbai Indians इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ तीन बार आमना-सामना हुआ है। इन तीन में से दो मैच पिछले सीजन खेले गए थे, वहीं एक मैच इस सीजन देखने को मिला था। जिसमें तीनों ही बार लखनऊ की टीम को जीत हासिल हुई है और मुंबई उनके सामने घुटने टेकते हुए नजर आए हैं।
अब देखना यह होगा कि इस बार लखनऊ अपनी बढ़त बरकरार रखता है या फिर मुंबई अपनी पहली जीत हासिल करता है।
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Lucknow Super Giants (LSG)- काइल मेयर, क्विंटन डी कॉक, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, मोहसीन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।
Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?