KKR vs LSG: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद Krunal Pandya ने किया Rinku Singh की तारीफ

LSG के बल्लेबाज Nicholas Pooran को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2023 का 68वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders (KKR) और Lucknow Super Giants (LSG) के बीच कोलकाता में खेला गया, जिसमें Krunal Pandya की कप्तानी वाली टीम ने मात्र 1 रन से जीत हासिल की। LSG के बल्लेबाज Nicholas Pooran (30 गेंदों पर 58 रन) को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें मेजबान KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए LSG को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए और उन्हें मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, Rinku Singh ने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67* रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसी के साथ LSG अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और वह लीग स्टेज समाप्त होने तक किसी भी हाल में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ही रहेगी।
गौरतलब हो कि, Kolkata Knight Riders को इस सीजन 14 मैचों में 8वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ उन्होंने 12 अंकों और -0.239 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में एक बार फिर 7वें स्थान पर रहकर अपना सीजन समाप्त किया है। इस मुकाबले में हार झेलने के बाद KKR के कप्तान Nitish Rana ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
KKR के कप्तान Nitish Rana ने क्या कहा?
Nitish Rana ने कहा: "नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन इस सीजन से काफी सकारात्मक चीजें मिलीं और काफी कुछ सुधार भी हुआ। अगले सीजन में और मजबूत होकर वापसी करूंगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग में शीर्ष 4 में प्रतिस्पर्धा करने और समाप्त करने के लिए आपको तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि हमारे पास शीर्ष चार में क्वालीफाई करने की क्षमता थी और हम गलतियों पर काम करेंगे और अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे।
राणा ने Rinku Singh की तारीफ करते हुए कहा: "ऐसा लगता है कि सभी 14 मैचों में मैंने रिंकू के बारे में बात की है। मैं व्यक्तिगत रूप से उसके (रिंकू) लिए बहुत खुश हूं और मेरे पास वास्तव में उसके बारे में बताने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि पूरी दुनिया ने देखा है कि वह क्रिकेट के मैदान पर क्या कर सकता है।"
Lucknow Super Giants ने इस सीजन 14 मैचों में 8वीं बार जीत हासिल की। इसके अलावा उनका एक मुकाबला नो रिजल्ट भी रहा था। इस जीत के बाद वह 17 अंकों और +0.284 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं और वे यहीं पर बने भी रहेंगे। KKR के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद LSG के कप्तान Krunal Pandya ने बड़ी बात कही।
LSG के कप्तान Krunal Pandya ने क्या कहा?
Krunal Pandya ने कहा: "पहली प्रतिक्रिया संतोष है। हमने कभी हार नहीं मानी, हम पर काफी दबाव था, लेकिन इसका श्रेय लड़कों को जाता है। एक समय पर वे (KKR) 61/1 थे, लेकिन मैंने इसे पहले इस स्तर पर देखा है कि 2-3 तंग ओवरों में हम खेल में वापसी कर लेते हैं। और इस पिच पर स्पिनर्स के लिए भी कुछ ग्रिप थी।"
क्रुणाल ने भी Rinku Singh की खुलकर तारीफ करते हुए कहा: "रिंकू इस साल खास रहा है, हर मैच में जब वह होता है तो आप उसे आसानी से नहीं ले सकते। आज उसने इसे फिर से दिखाया, कि डेथ ओवरों में उसके खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपनी योजनाओं को अंजाम देना एक अधिक दबाव की स्थिति होती है। मैं अपनी हिम्मत के साथ जाता हूं, पिछले गेम में कुछ रिवर्स स्विंग थी, इसलिए मैं मोहसिन के साथ गया। आज मैं यश के साथ गया क्योंकि पिच धीमी थी और कुछ अच्छे ओवरों के बाद वह आश्वस्त था।"
LSG की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज Nicholas Pooran ने इस मैच में 30 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद कैरिबियाई बल्लेबाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्लेयर ऑफ द मैच Nicholas Pooran ने क्या कहा?
Nicholas Pooran ने कहा: "मुझे पता था कि मुझे इसे जितना संभव हो उतना गहरा लेकर जाना होगा। जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो मुझे पता था कि वे मुझे खराब गेंद देंगे और यह छोटी पिच थी। मैं पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मुझे ऐसी परिस्थितियों में खेलने पर गर्व है। LSG ने मुझमें भारी निवेश किया है और ये तरीके हैं जिनसे मैं उन्हें चुका सकता हूं।"
उन्होंने आगे कहा: "आयुष (बडोनी) और मैंने चेन्नई के खिलाफ भी साझेदारी की थी। मुझे उसके साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करने का भरोसा था। मुझे लगता है कि यह प्रभावशाली है कि हमारे गेंदबाज चुनौती का सामना कर रहे हैं, उन्होंने पिछले दो मैचों में ऐसा किया है। हमारे पास एक युवा गेंदबाजी आक्रमण है और ईडन गार्डन्स पर आना और उस तरह के टोटल को डिफेंड करना अद्भुत था।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)