LSG vs MI: Lucknow Super Giants और Mumbai Indians प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ने के लिए होंगे आमने-सामने

SuryaKumar इस मैच में भी अपने बल्ले से गेंदबाजों पर पड़ सकते हैं भारी।
IPL 2023 के 63वें मैच में Lucknow Super Giants और Mumbai Indians (LSG vs MI) के बीच में भिड़ंत होगी। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 12-12 मैच खेले हैं। जिसमें से LSG को 6 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं MI को 7 मैचों में जीत और 5 में हार हाथ लगी है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, LSG 13 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है. वहीं MI 14 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने आएंगी। एक तरफ जहां मुंबई ने फर्स्ट हाफ खत्म होने के बाद अच्छी वापसी की और लगातार मैच जीतते हुए नीचे से ऊपर आ गए। वहीं लखनऊ ने भी अपने नियमित कप्तान KL Rahul के टीम से बाहर होने के बाद पिछला मैच शानदार तरीके से जीता। वहीं यह मैच लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों को इतनी मदद मिलती नहीं है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह रहेगी की जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरे वो ज्यादा से ज्यादा रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।
हालांकि इन दोनों टीमों के पिछले मैच के आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस मैच में मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी है, और वजह है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी।
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Lucknow Supergiants (LSG)
Lucknow की बात करें तो इस मैच में उनके ओपनिंग बल्लेबाज Kyle Mayers पर सभी की नजरें रहेंगी। पिछले मैच में यह कुछ खास नहीं कर पाए। जिस वजह से इस जरूरी मैच में सभी चाहेंगे की यह टीम को एक अच्छी शुरुआत दें ताकि टीम पावरप्ले में एक अच्छा स्कोर बना पाए।
Mumbai Indians (MI)
MI की बात करें तो सभी फैंस को कप्तान Rohit Sharma से काफी उम्मीदें होंगी। इनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत है। जिसके चलते आने वाले मैचों में Rohit का फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय बन सकता है। अगर MI को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इनका अच्छा खेलना बहुत जरुरी बन जाता है। जिस वजह से इस मैच में सभी को इनसे एक बड़ी पारी देखने की अपेक्षा रहेगी।
LSG vs MI हेड टू हेड
Lucknow Super Giants और Mumbai Indians इन दोनों टीमों के बीच अभी तक सिर्फ दो बार आमना-सामना हुआ है। यह दोनों ही मैच पिछले सीजन खेले गए थे, जिसमें दोनों ही बार लखनऊ की टीम को जीत हासिल हुई थी। इसके बाद अब इस सीजन यह दोनों ही टीम एक बार फिर से भिड़ेंगी। तो देखना यह होगा कि इस बार लखनऊ अपनी बढ़त बरकरार रखता है या फिर मुंबई अपनी पहली जीत हासिल करता है।
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Lucknow Supergiants (LSG)- काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), यश ठाकुर, आवेश खान, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई।
Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल