MI vs SRH: प्लेऑफ की टिकट के लिए MI को आखिरी मैच में SRH के खिलाफ जीत दर्ज करना जरुरी
By Subhajit Chakraborty
इन दोनों की भिड़ंत में रोहित के पलटन का रहा है दबदबा।
IPL 2023 के 69वें मैच में Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad (MI vs SRH) के बीच में भिड़ंत होगी। यह इस सीजन के आखिरी डबल हेडर का पहला मुकाबला है। जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन अभी तक मुंबई और हैदराबाद दोनों ही टीमों के 13-13 मैच हो गए हैं, यह मैच दोनों ही टीमों का इस सीजन का आखिरी लीग स्टेज मैच है।
इन 13 मैचों में अब तक MI को 7 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली है। वहीं SRH की बात करें तो उनके हाथ 4 मैचों में जीत लगी है, जबकि 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, MI 14 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर मौजूद है। वहीं SRH 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में निचले स्थान पर है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही टीमें एक बार पहले भी इस लीग के 25वें मैच में भिड़ चुकी है। वो मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेला गया था। जहां मुंबई को SRH के खिलाफ 14 रनों से जीत मिली थी। हालांकि पिछले कुछ मैचों में MI की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन पिछले मैच में LSG के हाथों हार के चलते इस समय इनके ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं SRH पिछले मैच में RCB से हारने के बाद इस सीजन से बाहर हो गई है। हालांकि इस मैच को MI हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी ताकि उनके प्लेऑफ के सपने जिंदा रहे।
लेकिन हैदराबाद भी अपने सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। जिस वजह से MI के लिए भी इस मैच को जीतना उतना आसान नहीं होने वाला है। दूसरी तरफ यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा, साथ ही उनके पिछले कुछ मैचों के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस मैच में MI, SRH पर भारी पड़ सकती है।
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Mumbai Indians (MI)
MI की बात करें तो सभी फैंस को कप्तान Rohit Sharma से काफी उम्मीदें होंगी। इनका बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत है। इस पूरे सीजन कप्तान Rohit का फॉर्म मुंबई के लिए एक चिंता का विषय बना रहा। अगर MI को अपने प्लेऑफ के सपनों को जिंदा रखना है और इस आखिरी मैच में जीत हासिल करना है। तो इनका अच्छा खेलना बहुत जरुरी बन जाता है। जिस वजह से इस मैच में सभी को इनसे एक बड़ी पारी देखने की अपेक्षा रहेगी।
Sunrisers Hyderabad (SRH)
हैदराबाद की बात करें तो उनके कप्तान Aiden Markram पर सभी की निगाहें होंगी। इस पूरे सीजन यह अपने बल्ले से ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते टीम की स्थिति इस समय इतनी खराब है। लेकिन इस आखिरी मैच में सभी फैंस चाहेंगे की टीम जीत के साथ अपने सफर का अंत करें। जो कि इनके बढ़िया प्रदर्शन के बिना संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए इनसे सभी को काफी उम्मीदें होंगी।
MI vs SRH हेड टू हेड आंकड़े
IPL में Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच अभी तक कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 बार बाजी MI के हाथ लगी है जबकि 9 बार SRH ने जीत दर्ज की है। इन दोनों टीमों का आखिरी मैच इस सीजन ही हुआ था, जहां MI ने रोमांचक मैच में 14 रनों से जीत हासिल की थी।
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
IPL 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
Sunrisers Hyderabad (SRH)- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, एडेन मार्कराम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.