Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL में इन पांच खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

Published at :May 12, 2023 at 11:14 PM
Modified at :May 12, 2023 at 11:15 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस लिस्ट में चार भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी का नाम है शामिल।

IPL में विस्फोटक बल्लेबाजी को ही प्रमुखता दी जाती है। इस लीग में मौजूद हर टीम ऐसे खिलाड़ियो को तलाशती है जो आसानी से बॉल और बाउंड्री का मिलान करा दें। सिर्फ एक बाउंड्री की वजह से रन रेट में अचानक से इज़ाफ़ा देखने को मिलता है। इससे टीम के स्कोर को बड़ा बनाने में काफ़ी मदद मिलती है। IPL में चौके-छक्के के बदौलत मैच में रोमांच बना रहता है।

हांलाकि हर एक बल्लेबाज पावर हिटर नहीं होता, और हर गेंद पर छक्के नहीं मार सकता। लेकिन चौके मारने के लिए ताकत की नहीं बल्कि टाइमिंग की जरुरत होती है, जो हर एक बल्लेबाज आसानी से ढ़ूढ़ लेता है। 1 गेंद पर 4 रन बनाना 6 रन बनाने से कहीं ज़्यादा आसान होता है। कई बार महज़ कलाइयों के सही इस्तेमाल से ही गेंद बाउंड्री के पार पहुंच जाती है।

तो चलिए आज हम बताते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने बिना किसी दम लगाए सिर्फ टाइमिंग का इस्तेमाल कर चौके हासिल किए हैं।

इन पांच खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके

5. Suresh Raina (506 चौके)

Mr. IPL यानी की Suresh Raina का नाम इस सूची में पांचवे और आखिरी स्थान पर आता है। यह इस लीग के सबसे बेहतर खिलाड़ियो में से एक हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई मैचों में अकेले टीम को जीत दिलाई है। यह एक बार अगर मैदान पर अपनी आंखे जमा लेते थे तो उसके बाद इनका एक अलग अंदाज देखने को मिलता था। IPL में इन्होंने कुल 205 मैच खेले हैं, जिसमें इनके नाम 506 चौंके हैं।

4. Rohit Sharma (540 चौके)

Rohit Sharma

IPL के सबसे सफल कप्तान Rohit Sharma का नाम छक्कों की सूची के साथ-साथ चौकों की सूची में भी आता है। यह पावर हिटर के साथ टाइमिंग के जरिए भी बाउंड्री हासिल करने का दम रखते हैं। क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से मशहुर Rohit खराब के साथ अच्छी गेंदो को भी सीमा रेखा के बाहर हिट करते हैं। इन्होंने अभी तक IPL में कुल 238 मैच खेलें हैं, जिसमें इनके नाम 540 चौके हैं।

3. Virat Kohli (617 चौके)

IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में Virat Kohli का नाम तीसरे स्थान पर आता है। Kohli की असल क्षमता गेंद को बाउंड्री तक टहलाना ही है। इनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है, इस शॉट के साथ Kohli सबसे ज्यादा बाउंड्री हासिल करते हैं। IPL में Virat ने अभी तक कुल 234 मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने 617 बार गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया है।

2. David Warner (624 चौके)

IPL के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक David Warner का नाम इस सूचि में दूसरे स्थान पर आता है। Warner अगर इस फॉर्मेट में बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं, तो उसके साथ वो गेंद को खुबसुरती से सहलाना भी जानते हैं। जिसके चलते वो इस लीग के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं। Warner ने अभी तक IPL में कुल 173 मैच खेलें हैं, जिसमें इनके नाम 624 चौके हैं।

1. Shikhar Dhawan (748 चौके)

Shikhar Dhawan

IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में Shikhar Dhawan का नाम सबसे पहले आता है। इन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़ कर इस लिस्ट में पहले स्थान पर जगह बनाई है। IPL में ओपनिंग करते हुए इनके बल्लेबाजी आंकड़े बहुत अच्छे हैं। यह हर शॉट को टाइमिंग करते हुए टहलाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। इस वजह से इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के इनके ही नाम है। Dhawan ने अभी तक इस लीग में कुल 214 मैच खेलें हैं, जिसमें इन्होंने 748 चौके जड़े हैं।

Latest News
Advertisement