khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

RR vs SRH Head To Head: Rajasthan Royals और Sunrisers Hyderabad में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

Neetish Kumar Mishra

May 6 2023
Indian Premier League, Indian Premier League 2023, IPL, IPL 2023, iplt20, Rajasthan Royals, RR, SRH, Sunrisers Hyderabad
0

आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है टक्कर।

IPL 2023 का 52वाँ मुकाबला Rajasthan Royals और Sunrisers Hyderabad (RR vs SRH) के बीच 07 मई को शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस सीजन इससे पहले हैदराबाद में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुकी हैं, जिसमें RR ने 72 रनों से जीत हासिल की थी।

IPL 2023 में Rajasthan Royals का अब तक का प्रदर्शन:

Rajasthan Royals ने IPL 2023 में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें इस सीजन SRH, DC, CSK (दोनों बार) और GT (अहमदाबाद में) के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि PBKS, LSG, RCB, MI और GT (जयपुर में) के खिलाफ अहमदाबाद में हार झेलनी पड़ी है।

IPL 2023 में Sunrisers Hyderabad का अब तक का प्रदर्शन:

Sunrisers Hyderabad ने इस सीजन अब तक 9 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें मात्र 3 मुकाबलों में जीत मिली है। इसी के चलते वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें अब तक सिर्फ PBKS, KKR (कोलकाता में) और DC (दिल्ली में) जीत हासिल हुई है, जबकि RR, LSG, MI, CSK, DC (हैदराबाद में) और KKR (हैदराबाद में) हार झेलनी पड़ी है।

IPL 2022 में Rajasthan Royals और Sunrisers Hyderabad का प्रदर्शन:

IPL 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में Rajasthan Royals को लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह प्लेऑफ में पहुंचने के बाद फाइनल में भी पहुँचे थे और उपविजेता रहे थे। इसके अलावा, SRH ने पिछले सीजन 14 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और वह प्लेऑफ में पहुँच सकी थी।

पिछले 10 मैचों में RR और SRH का प्रदर्शन:

Rajasthan Royals को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 5 बार और Sunrisers Hyderabad को 3 बार जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में RR और SRH की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में Rajasthan Royals का औसत स्कोर 180, सर्वाधिक स्कोर 212 और न्यूनतम स्कोर 118 रहा है। इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad का औसत स्कोर 159, सर्वाधिक स्कोर 228 और न्यूनतम स्कोर 121 रहा है।

पिछले 10 मुकाबलों में RR vs SRH हेड टू हेड:

Rajasthan Royals और Sunrisers Hyderabad के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों को 5-5 बार जीत हासिल हुई है।

IPL में RR vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 17

Rajasthan Royals (RR) जीता- 09

Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 08

नो रिजल्ट- 00

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.