Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Virat Kohli ने IPL में जड़ा अपना सातवां शतक

Published at :May 22, 2023 at 4:09 AM
Modified at :May 22, 2023 at 5:22 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


शतक के मामले में Chris Gayle को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंचे।

IPL 2023 के 70वें मैच में Royal Challengers Bangalore के धाकड़ खिलाड़ी Virat Kohli ने धमाकेदार शतक जड़कर अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। IPL में उनका यह सातवां शतक था। इस शतक के बाद उन्होंने यह बता दिया की उन्हें क्रिकेट का King क्यों कहा जाता है। दरअसल 16वें सीजन के आखिरी लीग स्टेज मैच में Kohli ने Gujarat Titans के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए यह शतक जड़ा। जब एक के बाद एक बाकी खिलाड़ी जल्दि आउठ हो गए उस बीच यह अंत तक मैदान पर जमे रहे और यह शानदार पारी खेली। इस मैच में Virat 61 गेंदो में 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

IPL में भारतीय स्टार का दिखा जलवा

भारत के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि IPL में भी अपनी बल्लेबाजी से कहर मचाया है। Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए वाले Virat ने 237 मैचों में 7 शतक जड़ दिए हैं। जिसके साथ ही शतक के मामले में वो Chris Gayle को पछाड़ते हुए टॉप पर आ गए हैं।

2016 इनका सबसे अच्छा सीजन गया था उस सीजन न सिर्फ इन्होंने 975 रन जड़े बल्कि 4 शतक भी बनाए थे। जिसके बाद इन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया था, और इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है। वहीं 2019 में इन्होंने अपने IPL  करियर का पांचवा शतक जड़ा था।

Virat Kohli RCB IPL 2023
Virat Kohli. (Image Source: IPL)

अब 3 साल के बड़े अंतराल के बाद IPL 2023 में उन्होंने SRH के खिलाफ 62 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली जो उनके IPL करियर का 6वां शतक है। उस अगले मैच में GT के खिलाफ Virat ने एक और शतक जड़ दिया और 7 शतक के साथ इस सूची के टॉप पर आ गए। इस मैच में Virat ने 60 गेंदो में शतक जड़ा, और लगातार दो शतक जड़ने वाले IPL के पहले खिलाड़ी भी बन गए। इसके साथ ही वो अपने खास दोस्त और RCB के पूर्व खिलाड़ी Chris Gayle को पछाड़ते हुए शतक के मामले में टॉप पर आ गए हैं।

RCB ने बनाए 197 रन

Virat Kohli के इसी शतक के बदौलत Royal Challengers Bangalore ने Gujarat Titans के खिलाफ 5 विकेट खोकर 197 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि बैंगलोर की पिच पर यह गुजरात की बैटिंग के हिसाब से यह कोई ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं है। लेकिन इस मैच में बारिश के बाद पिच उस तरह की नहीं नजर आ रही जिस तरह की अक्सर होती है। जिस वजह से यह कहा जा सकता है कि आज गुजरात के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है।

Latest News
Advertisement