KKR vs LSG Head To Head: Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में Krunal की टीम ने मारी है बाजी।
IPL 2023 का 68वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants (KKR vs LSG) के बीच 20 मई को शाम 7:30 बजे से कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रहीं हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिहाज से LSG के लिए यह मुकाबला के लिए बहुत ही अहम है। इसके अलावा, KKR भी बड़े अंतर से जीत हासिल करके अपना अवसर तलाशेगी।
Kolkata Knight Riders ने IPL 2023 में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 12 अंकों और -0.256 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा, Lucknow Super Giants ने भी इस सीजन अब तक कुल 13 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मुकाबलों में जीत मिली है और एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है। इसके चलते वह 15 अंकों और +0.304 के नेट रन रेट के साथ के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
IPL 2022 में Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Shreyas Iyer की कप्तानी में KKR को पिछले सीजन 14 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई थी और अंक तालिका में 7वें स्थान पर रहने के चलते वह प्लेऑफ में नहीं पहुँच सके थे। इसके अलावा, KL Rahul की कप्तानी में Lucknow Super Giants को लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबलों में जीत मिली थी और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के चलते प्लेऑफ में पहुँचे थे। हालांकि, उन्हें एलिमिनेटर में हार झेलनी पड़ी थी।
पिछले 10 मैचों में KKR और LSG का प्रदर्शन:
Kolkata Knight Riders को उनके पिछले 10 मुकाबलों में मात्र 4 बार ही जीत हासिल हुई है, जबकि Lucknow Super Giants को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 6 बार ही जीत मिली है।
पिछले 10 मुकाबलों में KKR और LSG की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Kolkata Knight Riders का औसत स्कोर 173, सर्वाधिक स्कोर 205 और न्यूनतम स्कोर 127 रहा है। इसके अलावा, Lucknow Super Giants का औसत स्कोर 167, सर्वाधिक स्कोर 257 और न्यूनतम स्कोर 108 रहा है।
IPL में KKR vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 02
Kolkata Knight Riders (KKR) जीता- 00
Lucknow Super Giants (LSG) जीता- 02
नो रिजल्ट- 00
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT