KKR vs RR Head To Head: Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals में से किसका पलड़ा रहा है भारी?
दोनों टीमों के बीच अबतक लगभग बराबरी का रहा है टक्कर।
IPL 2023 का 56वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders (KKR) और Rajasthan Royals (RR) के बीच 11 मई को शाम 7:30 बजे से कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रहीं हैं।
Kolkata Knight Riders ने IPL 2023 में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें इस सीजन RR (2 बार), GT, SRH (हैदराबाद में) और PBKS (कोलकाता में) के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि PBKS (मोहाली में), SRH (कोलकाता में), MI, KKR, CSK और GT (कोलकाता में) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा, Rajasthan Royals ने भी इस सीजन अब तक 11 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। उन्हें अब तक SRH (हैदराबाद में), KKR, CSK (2 बार) और GT के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि PBKS, LSG, RR, MI, GT और SRH (जयपुर में) के खिलाफ जीत हासिल हुई है।
IPL 2022 में Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Shreyas Iyer की कप्तानी में Kolkata Knight Riders को लीग स्टेज में 14 में से 6 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर थे।। इसके अलावा, RR ने पिछले सीजन 14 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के चलते प्लेऑफ में पहुँचे थे। प्लेऑफ में उन्हें क्वालीफायर 1 में GT के खिलाफ हार और क्वालीफायर 2 में RCB के खिलाफ जीत मिली थी। हालांकि, फाइनल में पहुँचने के बाद उन्हें GT के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
पिछले 10 मैचों में KKR और RR का प्रदर्शन:
Kolkata Knight Riders को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 5 बार और Rajasthan Royals को भी 4 बार जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में KKR और RR की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Kolkata Knight Riders का औसत स्कोर 184, सर्वाधिक स्कोर 207 और न्यूनतम स्कोर 127 रहा है। इसके अलावा, Rajasthan Royals का औसत स्कोर 181, सर्वाधिक स्कोर 214 और न्यूनतम स्कोर 118 रहा है।
पिछले 10 मुकाबलों में KKR vs RR हेड टू हेड:
Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच खेले गए आखिरी 10 मुकाबलों पर नजर डालें तो KKR को 7 और RR को 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
IPL में KKR vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 27
Kolkata Knight Riders (KKR) जीता- 14
Rajasthan Royals (RR) जीता- 12
नो रिजल्ट- 01
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक