IPL 2023 में छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज

इस सूची में मौजूद खिलाड़ियों में युवा भारतीय बल्लेबाजों का नाम है शामिल।
IPL का 16वां सीजन खत्म होने में अब बस एक ही मैच बाकी है, लेकिन उससे पहले ही इस सीजन में हमें कई शानदार मैचों के साथ-साथ कई अच्छी पारियां भी देखने को मिली है। अब ये तो तय है कि अच्छी पारी में छक्के भी खूब सारे लगते हैं, और ऐसा हुआ भी है इस सीजन कई बल्लेबाजों ने बाकि सीजन की तुलना में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
जिसमें उन्होंने गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए गेंद को कई बार बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया है। जबकि इस सीजन अनुभवी बल्लेबाजों की तुलना में भारतीय युवा बल्लेबाजों ने अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी का दम दिखाया है और छक्कों की तुलना में कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़ा है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस सीजन किन-किन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के:
Ruturaj Gaikwad (Chennai Super Kings)- 29 छक्के
Chennai Super Kings के ओपनिंग बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad इस सूची में पांचवे स्थान पर आते हैं। Gaikwad ने इस सीजन अभी तक 15 मैच खेले हैं, जिनमें से इन्हें 14 मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला है। इन खेले गए मैचों में इन्होंने 146.87 के बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ कुल 564 रन बनाए हैं। इस दौरान Gaikwad ने 29 छक्के भी जड़े हैं और कई विस्फोटक बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए इस स्थान पर पहुंचे हैं।
हालांकि अभी इस सीजन का फाइनल मैच बाकी है जिसमें ये छक्के न लगाए ऐसा होना बहुत मुश्किल ही है। इसलिए इस मैच में अगर इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए थोड़े ज्यादा छक्के लगा दिए तो ये इस सूची में इस स्थान से आगे जा सकते हैं।
Glenn Maxwell (Royal Challengers Bangalore)- 31 छक्के
ऑस्ट्रेलियाई ताबड़तोड़ बल्लेबाज Glenn Maxwell ने इस सीजन Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया। Maxwell ने इस सीजन खेले अपने 14 मैचों में 400 रन बनाने के साथ-साथ 31 छक्के भी लगाए हैं और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
हालांकि 34.90 की औसत से वो इस सीजन बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले थोड़े कमजोर रहे हैं। लेकिन 182.85 के स्ट्राइक रेट के साथ वो इस मामले में कई बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। इस तरह का स्ट्राइक रेट ही बताता है कि Maxwell ने इस सीजन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।
Shubman Gill (Gujarat Titans)- 33 छक्के
Gujarat Titans के ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill ने इस सीजन हर एक मैच में गेंदबाजों पर अपना दबाव बनाए रखा। Gill ने अभी तक इस सीजन कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 851 रन हैं और वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। जिस वजह से ये तो तय हो गया है कि इस सीजन ऑरेंज कैप पर इनका ही कब्जा होगा। इसके अलावा ये इस सीजन 33 छक्के लगा चुके हैं, और तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
हालांकि अभी 16वें सीजन का अंतिम यानी की फाइनल मैच बाकी है अगर उस मैच में Gill ने Qualifier 2 में Mumbai Indians के खिलाफ हुए मैच की तरह अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा। तो ये तय है कि वो इस सीजन Faf Du Plessis को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मुकाबले टॉप पर आ जाएंगे।
Shivam Dube (Chennai Super Kings)- 33 छक्के
इस सूची में दूसरे स्थान पर Chennai Super Kings के इस सीजन के स्टार बल्लेबाज Shivam Dube का नाम आता है। Dube इस सीजन एक अलग अंदाज में नजर आए हैं जब भी इन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है इन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सामने वाली टीम को अपने सामने टिकने ही नहीं दिया। Dube ने इस सीजन कुल 15 मैच खेले हैं, जिनमें से 13 मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है। जिसमें इन्होंने 157 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ न सिर्फ 363 रन बनाए हैं। बल्कि इस सीजन 33 छक्को के साथ दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं।
Faf Du Plessis (Royal Challengers Bangalore)- 36 छक्के
Royal Challengers Bangalore के कप्तान Faf Du Plessis ने IPL के मौजूदा सीजन यानी 16वें सीजन अपनी बल्लेबाजी सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने हर एक मैच में अपना बेस्ट देते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने की हर संभव कोशिश की। इस सीजन बतौर कप्तान Faf ने बैंगलोर के लिए बल्ले से काफी योगदान दिया है और कई कप्तानी पारियां खेली है।
Faf ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं, इसके अलावा वो इस सीजन RCB की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस दौरान इन खेले गए मैचों में उन्होंने कुल 36 छक्के लगाए हैं और छक्के लगाने के मामले में इस समय टॉप पर मौजूद है। इस सीजन इतनी शानदार बल्लेबाजी के चलते उनका स्ट्राइक भी 154.2 का था।
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)