Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

RR vs GT: RR के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद Hardik Pandya ने की Rashid Khan और Noor Ahmad की जमकर तारीफ

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :May 6, 2023 at 6:48 AM
Modified at :May 6, 2023 at 12:50 PM
Post Featured

Gujarat Titans ने मात्र 13.5 ओवरों में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।

IPL 2023 का 48वाँ मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Gujarat Titans के बीच जयपुर में खेला गया, जिसमें Hardik Pandya की कप्तानी वाली टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल करके अहमदाबाद में घर पर मिली अपनी पिछली हार का बदला लिया। GT के स्पिनर Rashid Khan (3/14) को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो मेजबान Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR 17.5 ओवरों में मात्र 118 के स्कोर पर ही आलआउट हो गई। 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujarat Titans ने मात्र 13.5 ओवरों में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।

गौरतलब हो कि, Rajasthan Royals को इस सीजन 10 मैचों में 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में अब भी चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद RR के कप्तान Sanju Samson ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

RR के कप्तान Sanju Samson ने क्या कहा?

Sanju Samson ने कहा: "हमारे लिए यह एक बहुत ही कठिन रात थी। शुरुआत में हमारे पास अच्छा पावरप्ले नहीं था और हमने स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष किया। उनके गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे और बीच के ओवरों में कुछ महत्वपूर्ण विकेट भी लेते रहे और जब ऐसा होता है तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।"

सैमसन ने आगे के मैचों के लिए अपनी योजनाओं पर बात करते हुए कहा: "हमें अपनी टू-डू सूची को चेक करना होगा और देखना होगा कि क्या हम वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, हमें अपने सॉक्स ऊपर उठाने होंगे, क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण गेम्स आने वाले हैं और हम अगले कुछ हफ्तों में गेम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।"

Gujarat Titans ने इस सीजन 10 मैचों में 7वीं बार जीत हासिल की है। अब भी वह 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने के दरवाजे खोल लिए हैं। RR के खिलाफ इस मुकाबले में बड़ी और आसान जीत हासिल करने के बाद GT के कप्तान Hardik Pandya ने बड़ी बात कही।

GT के कप्तान Hardik Pandya ने क्या कहा?

Hardik Pandya ने कहा: "मैंने राशिद को नूर के साथ गेंदबाजी को संभालने दिया। मैंने उनसे ज्यादा बातचीत करना बेहतर नहीं समझा। मुझे ज्यादा कुछ नहीं करना है, मैं सिर्फ सुझाव देता हूं कि स्लिप कब रखनी है। वे इस बारे में बहुत आश्वस्त हैं कि वे क्या करना चाहते हैं, हम तभी बातचीत करते हैं जब चीजें सही नहीं चल रही होती हैं।"

उन्होंने रिद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए कहा: "मुझे लगता है कि रिद्धि (रिद्धिमान साहा) सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है, राशिद और नूर को उनकी गति से चुनना आसान नहीं है।"

इस मैच में और इस सीजन GT के शानदार प्रदर्शन पर बात करते हुए हार्दिक ने कहा:"हम निश्चिंत हैं, अपना काम कर रहे हैं और बस कुछ बातें हैं कि जरूरत पड़ने पर मुझे या आशु पा (आशीष नेहरा) को अपने सॉक्स ऊपर खींचने होंगे। मैंने पिछले गेम में निर्णय लेने में कुछ गलतियां की थीं, लेकिन इस मैच में शुभमन के आउट होने तक मेरा काम आधा हो चुका था। मैं गलतियों को स्वीकार करने से नहीं कतराता, यही मेरे लिए सफल होने की कुंजी है।

GT की ओर से स्पिन गेंदबाज Rashid Khan ने इस मैच में 4 ओवरों में 3.5 की शानदार इकोनॉमी से मात्र 14 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किया। उन्होंने इस मैच में रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर का विकेट चटकाया। उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद राशिद ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्लेयर ऑफ द मैच Rashid Khan ने क्या कहा?

Rashid Khan ने सबसे पहले गुगली को मास्क करने पर कहा: "कुछ भी अलग नहीं है, बस यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि बल्लेबाज मुझ पर हावी होने के लिए कोई संकेत न दें। मैं लेग स्पिन और गुगली के बीच के अंतर को कम करने की कोशिश कर रहा हूं, उन्हें उसी तरह पकड़ कर। मैं नेट्स में इस पर काम करता रहता हूं, इसे परफेक्ट बनाना चाहता हूं।"

उन्होंने आगे कहा: "कभी-कभी मैं अपनी लाइन खो देता हूं, अपनी गेंदबाजी से अगर मैं लाइन और लेंथ में निरंतरता बनाए रख पाता हूं तो मुझे पता है कि बल्लेबाजों को परेशानी होगी। मैं इसे सरल रखता हूं, यह समझने की कोशिश करता हूं कि मैं गेम्स में क्या गलत करता हूं। यह मेरी लाइन और लेंथ से अधिक जुड़ा हुआ है, मैंने कुछ खराब गेंदें फेंकी और मुझे दंडित किया गया। इसलिए मैं बस पीछे मुड़कर देखता हूं और वीडियो विश्लेषकों से बात करता हूं, और अपने पिच मैप्स पर काम करता हूं।"

युवा अफगान स्पिनर Noor Ahmad पर बात करते हुए राशिद ने कहा: "यह इसे आसान बनाता है, हम बीच में पश्तो बोलते हैं। नूर खुश है कि मैं उसके साथ हूं और वह हमेशा से एक ऐसा व्यक्ति है जो सुनता है और कड़ी मेहनत करता है।"

जब Rashid Khan से यह पूछा गया कि अफगानिस्तान में कितने कलाई के स्पिनर मौजूद हैं तो उन्होंने जवाब दिया: "सच कहूं तो अब 1000 से ज्यादा हैं। मैं कुछ अकादमियों में गया हूं और वहां बहुत सारे लेग स्पिनर हैं। मेरे आईपीएल के पहले साल के बाद उनमें 250 थे। अब, मैं 6-7 साल से आईपीएल खेल रहा हूं और अफगानिस्तान में बहुत से लोग मुझे कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।"

"मुझे रोजाना नए लेग स्पिनरों के कई वीडियो मिलते हैं। नूर को यहां प्रदर्शन करते देख मैं बहुत खुश हूं, कायस अहमद, ज़हीर खान जैसे और भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिला है, लेकिन जब उन्हें मौका मिलेगा तो वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।"

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement