Shubman Gill ने IPL 2023 में अपने नाम किए सात बड़े रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार ने इस IPL सीजन में रनों का अम्बार लगा दिया है।
IPL 2023 का सीजन Gujarat Titans के युवा बल्लेबाज Shubman Gill के लिए बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर न सिर्फ अपनी टीम को सफलता दिलाई है, बल्कि ढेर सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। इस सीजन उन्होंने लीग स्टेज में लगातार 2 मैचों में शतक जड़ा था और इसके बाद अब उन्होंने क्वालीफायर 2 में भी शतक जड़ दिया है।
IPL 2023 में Shubman Gill ने क्वालीफायर 2 मुकाबले तक कुल 16 पारियों में 60.79 की औसत से 851 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। क्वालीफायर 2 में उन्होंने 129 रनों की एक बड़ी पारी खेली है, जो उनके IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है।
Shubman Gill ने IPL 2023 में अपने नाम दर्ज किए ये बड़े रिकॉर्ड्स:
2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले Shubman Gill को 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले Gujarat Titans ने अपने ड्राफ्ट में शामिल किया था। पिछला सीजन भी उनके लिए बेहद शानदार रहा, लेकिन वह उस सीजन मात्र 495 रन ही बना सके थे, लेकिन इस सीजन उन्होंने 851 रन बनाने के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं उन उन रिकॉर्ड्स के बारे में-
1. 851 रनों के साथ Shubman Gill अब विराट कोहली (2016 में 963) और जोस बटलर (2022 में 862) के बाद एक IPL सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।
2. 3 शतकों के साथ Shubman Gill अब एक IPL सीजन में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा, विराट कोहली और जोस बटलर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने एक IPL सीजन में 4-4 शतक जड़े हैं।
3. Shubman Gill ने पिछली 6 IPL पारियों में कुल 476 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह लगातार 6 IPL पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जोस बटलर (2022 में 456 रन) का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं।
4. मुम्बई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 मुकाबले में अहमदाबाद में शतक जड़ने के बाद Shubman Gill IPL के प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बन चुके हैं।
5. IPL के प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाजों के मामले में Shubman Gill पहले स्थान पर आ चुके हैं। उन्होंने 23 वर्ष 260 दिन के उम्र में यह कारनामा किया है।
6. इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार शतक जड़ने के बाद Shubman Gill लगातार 2 IPL मैचों में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने हैं। उनके अलावा शिखर धवन, जोस बटलर और विराट कोहली भी यह कारनामा कर चुके हैं।
7. IPL में Gujarat Titans के लिए 5 सबसे बड़ी पारियाँ खेलने में Shubman Gill का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने GT के लिए 129, 104, 101, 96*और 94 रनों की पारियाँ खेली हैं। हालांकि, GT के लिए 5वीं सबसे बड़ी पारी खेलने में गिल का नाम David Miller के साथ शुमार है। मिलर ने 2022 में 94* रनों की एक बड़ी पारी खेली थी।
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान