SRH vs LSG: Prerak Mankad की जमकर हुई तारीफ, Aiden Markram ने भी माना Nicholas Pooran का लोहा
LSG के बल्लेबाज Prerak Mankad को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2023 का 58वाँ मुकाबला Sunrisers Hyderabad (SRH) और Lucknow Super Giants (LSG) के बीच हैदराबाद में खेला गया, जिसमें Krunal Pandya की कप्तानी वाली टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। LSG के बल्लेबाज Prerak Mankad (47 गेंदों पर 64*) को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Sunrisers Hyderabad ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए मेजबान Lucknow Super Giants को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई SRH ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए और LSG के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG ने 3 विकेट खोकर इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
गौरतलब हो कि, Sunrisers Hyderabad को इस सीजन 11 मैचों में 7वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद भी वह 8 अंकों और -0.471 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं। इस मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद SRH के कप्तान Aiden Markram ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
SRH के कप्तान Aiden Markram ने क्या कहा?
सबसे पहले Aiden Markram ने कहा: "मैंने सोचा था कि यह एक अच्छा स्कोर था, मुझे लगा कि 180 पार था। हमने अच्छी बल्लेबाजी की, शायद एक साझेदारी की कमी थी जो हमें 200 रन के आंकड़े तक पहुंचा सकती थी। दिन भर विकेट धीमा होता गया, हम शुरुआत में ही इस टोटल को ले लेते। दबाव एक दिलचस्प चीज है और खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।"
"जब आप स्टोइनिस और पूरन जैसे उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों द्वारा दबाव में आते हैं, तो आपकी परीक्षा होने वाली है। एक बार राइट आने के बाद, मुझे नहीं लगता कि मैं इस काम के लिए उपयुक्त व्यक्ति था। यह अगले तीन मैचों को अवसरों के रूप में उपयोग करने वाले लोगों के बारे में है, उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए।"
Lucknow Super Giants ने इस सीजन 12 मैचों में छठी बार जीत हासिल की है। इस जीत के बाद वह 13 अंकों और +0.309 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गए हैं। SRH के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद LSG के कप्तान Krunal Pandya ने बड़ी बात कही।
LSG के कप्तान Krunal Pandya ने क्या कहा?
Krunal Pandya ने कहा: "जिस तरह से वे जा रहे थे, मैंने सोचा कि टोटल स्कोर 200 है, लेकिन हमने अंत में इसे अच्छी तरह से वापस खींच लिया, खासकर यश और आवेश ने। इस स्तर पर कुछ भी संभव है, हमें विश्वास था और स्टोइनिस और पूरन जैसे खिलाड़ियों के साथ हमें विश्वास करना था। हमें पता था कि हमें जाना है और कुछ खास नहीं था। सौभाग्य से यह हमारे लिए भुगतान कर गया और अभिषेक के ओवर ने गति बदल दी।"
Prerak Mankad को लेकर क्रुणाल ने कहा: "वह अपने पहले सीजन के लिए आ रहा है और बाहर आकर इस तरह से बल्लेबाजी करना काफी चरित्र दिखाता है, वास्तव में उसके लिए खुश हूं कि वह यहां आकर रन बना रहा है। यहां तक कि वह भी विश्वास करेगा कि वह यहां का है।"
LSG की ओर से बल्लेबाज Prerak Mankad ने इस मैच में 45 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64* रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद मांकड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्लेयर ऑफ द मैच Prerak Mankad ने क्या कहा?
Prerak Mankad ने कहा: "यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण गेम था, मेरा स्कोर मेरे लिए मायने नहीं रखता, मैं जिस भी टीम से खेलूं मैं अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं स्पिनरों को हिट करने की कोशिश कर रहा था और कनेक्ट नहीं हो पा रहा था, मुझे पता था कि मयंक (मारकंडे) मुझे आउट करने की कोशिश करेंगे और मैं उनके खिलाफ घरेलू क्रिकेट में खेल चुका हूं, इसलिए मैंने मौका लिया।"
उन्होंने आगे कहा: "मुझे यह मौका देने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद। मैंने नंबर 3 पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन शीर्ष चार में बल्लेबाजी की है। मैं अपनी क्षमता और ताकत का समर्थन करता हूं, अंत में यह काम कर गया। दूसरे छोर पर जो कुछ भी होता है उसका मुझ पर कोई असर नहीं होना चाहिए और स्टोइनिस और पूरन की वजह से हमने यह गेम जीता।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार